Karnataka: साथी महिला खिलाड़ी ने नहाते वक्त बनाया वीडियो, ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दर्ज कराई FIR
Karanataka News बेंगलुरु में एक महिला एथलीट ने अपनी साथी एथलीट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि आरोपी ने नहाते वक्त उसका वीडियो बनाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 01 Apr 2023 11:33 AM (IST)
बेंगलुरु, एजेंसी। पंजाब की एक महिला खिलाड़ी ने शनिवार को अपनी साथी खिलाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला एथलट का कहना है कि उसकी साथी ने नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया है। इस बात की जानकारी कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को दी है।
साथी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज
यह घटना 28 मार्च की रात लगभग 10 बजे बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महिला हॉस्टल में हुई। इस संबंध में ज्ञानभारती पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पंजाब की ताइक्वांडो खिलाड़ी है और वॉलीबॉल खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
नहाते हुए आरोपी खिलाड़ी ने बनाया था वीडियो
पीड़िता खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह यहां पर ट्रेनिंग के लिए आई है। जब वहां नहाने गई थी तो, उसने ऊपर देखा और उसे लगा जैसे कोई उसका वीडियो बना रहा है। उसने तुरंत खुद को एक तौलिया में लपेट लिया और बाथरूम के दरवाजे पर दस्तक देकर बाहर निकल गई, जहां से वीडियो शूट किया गया था। इसके दो से तीन मिनट के बाद वॉलीबॉल खिलाड़ी बाहर आई।मोबाइल की तस्वीरें दिखाने की जगह तोड़ा फोन
शिकायतकर्ता ने उससे मोबाइल दिखाने को कहा, जिसके बाद आरोपी खिलाड़ी ने अपने मोबाइल में अलग-अलग फोटो दिखाई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी को बोला कि वो उसे डिलीट फोल्डर दिखाए। जिसके बाद आरोपी महिला ने अपना फोन जोर से जमीन पर पटक दिया और बाद में उसे वहां से लेकर भाग गई।