Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरा, महिला और बेटी की मौत
Metro pillar collapse in Bengaluru कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मी रवाना हो गए।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 10 Jan 2023 01:30 PM (IST)
बेंगलुरु, आनलाइन डेस्क। Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां के आउटर रिंग रोड में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।
खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे लोग
बताया जाता है कि बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया। इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। लोग गिरे हुए खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यातायात सुगम हो सके।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बेलगावी में श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार; जांच में जुटी पुलिसKarnataka | Two people of a family have died in an under-construction Metro pillar collapse near Nagavara of the outer ring road: Dr Bheemashankar S Guled, DCP, Bengaluru East
— ANI (@ANI) January 10, 2023
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, महिला और उसकी बेटी दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान आउटर रिंग रोड पर पिलर उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Karnataka News: कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन की चपेट में आए परिवार के तीन सदस्य; हुई मौत
बीएमआरसी के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मियों को रवाना कर दिया गया। बीएमआरसी यानी बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहानाFact Check : निर्मला सीतारमण के साथ नजर आ रहे शख्स उनके पिता नहीं, महाकवि सुब्रमण्यम के भांजे केवी कृष्णन हैं