Move to Jagran APP

Karnataka: हावेरी जिले में कैब ड्राइवर ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

Karnataka News हावेरी जिले में एक कैब ड्राइवर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में पुलिस को इसका जिम्मेदार बताया है। दरअसल पुलिस ने पीड़ित के कैब जब्त कर ली थी और इसके कारण वो डिप्रेशन में चला गया था।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 03 Jun 2023 12:37 PM (IST)
Hero Image
पुलिस से परेशान होकर कैब ड्राइवर ने किया सुसाइड
हावेरी, एजेंसी। कर्नाटक के हावेरी जिले में पुलिस की कथित मनमानी से परेशान होकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया। शनिवार को इस शख्स ने आत्महत्या कर ली है, जिसकी पहचान शिवमोग्गा जिले के चिक्कमगड़ी टांडा निवासी सुरेश नाइक के रूप में की गई है।

पुलिस से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या

सुरेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था और जिसमें उसने अपने आत्महत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। इस बीच, सुरेश के परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हनागल पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने अपनी जान ले ली।

भाई के खिलाफ दर्ज केस में सुरेश को उठा ले गई पुलिस

सुरेश को उसके बड़े भाई मंजू से जुड़े एक मामले में हिरासत में लिया गया था। दरअसल, उसके शिकायत थी कि वह एक विवाहित महिला को परेशान कर रहा था, जिससे वह पहले प्यार करता था। शिकायत के बाद मंजू गायब हो गया और पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया।

सुरेश की कैब वापस करने से किया इनकार

सुरेश के पास एक कैब थी और वह बेंगलुरु में रहता था। पुलिस ने कथित तौर पर चार दिन पहले उसकी कैब भी जब्त कर ली थी। हालांकि, पुलिस ने सुरेश को बरी कर दिया था, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर उसकी कार को छोड़ने से इनकार कर दिया। साथ ही, उस पर दबाव बनाया जाने लगा और कहा गया कि जब वो अपने भाई को लेकर आएगा, तभी उसकी कार वापस की जाएगी।

पुलिस और विवाहिता के परिजनों को ठहराया जिम्मेदार

पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण पीड़ित डिप्रेशन में चला गया और उसने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जान दे दी। सुरेश ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए पुलिस और विवाहिता के परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।

पीड़ित ने कहा कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और कैब चलाकर पैसा कमाता था। इसी कमाई से वो अपने कर्ज के पैसे चुका रहा था, लेकिन गाड़ी जब्त होने के कारण वो बेसहारा महसूस कर रहा था।