Karnataka News: अयोध्या से आ रहे यात्रियों को युवकों ने दी ट्रेन जलाने की धमकी, केंद्रीय मंत्री ने कर डाली ये मांग
केंद्रीय कोयला खनन और कानून मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कर्नाटक में हिंदू तीर्थयात्रियों को धमकाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गोधरा की तर्ज पर अयोध्या से कर्नाटक में आने वाली ट्रेन को जलाने की धमकी देने वाले समूह को तुरंत जेल में डालना चाहिए। इन हालात की वजह राज्य में कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति है।
आईएएनएस, हुबली। केंद्रीय कोयला, खनन और कानून मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कर्नाटक में हिंदू तीर्थयात्रियों को धमकाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गोधरा की तर्ज पर अयोध्या से कर्नाटक में आने वाली ट्रेन को जलाने की धमकी देने वाले समूह को तुरंत जेल में डालना चाहिए।
इन हालात की वजह राज्य में कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति है। केंद्रीय मंत्री जोशी ने शुक्रवार को हुबली में संवादाताओं से कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसी घटनाओं का समर्थन करती है। आखिर अयोध्या जाने में क्या बुराई है? सरकार को ऐसी धमकियां देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
श्रद्धालु अयोध्या नहीं जाते, मक्का-मदीना भी जाते हैं- जोशी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में होती है, हिंदुओं और तीर्थयात्रियों पर हमलों के मामले सामने आते हैं। श्रद्धालु केवल अयोध्या नहीं जाते, मक्का-मदीना भी जाते हैं। लेकिन जिनका दिमाग आपराधिक प्रवृत्ति का होता है, वही ऐसी धमकियां देते हैं। आपराधिक सोच वालों को लगता है कि वह कांग्रेस की सरकार के रहते कुछ भी करके बच निकलेंगे। सरकार को ऐसे अवसर नहीं देने चाहिए।राज्य में गोधरा जैसी घटना होने की संभावना
कर्नाटक में विपक्ष के नेता पीआर अशोक ने बताया कि 'कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि राज्य में गोधरा जैसी घटना होने की संभावना है। अयोध्या जाने वाले हिंदू हैं और धमकी देने वाले मुसलमान हैं।'
चार लोगों ने तीर्थयात्रियों से तीखी बहस की थी
विगत गुरुवार की रात अयोध्या से कर्नाटक लौट रही एक ट्रेन में एक समुदाय के चार लोगों ने तीर्थयात्रियों से तीखी बहस के बाद अयोध्या से आई ट्रेन जलाने की धमकी दी थी। अयोध्या से मैसुरु लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व स्पेशल ट्रेन विजयनगर के होसपेट रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। अल्पसंख्यक समुदाय के चार युवाओं ने बोगी नंबर दो में चढ़ने की कोशिश की।