Move to Jagran APP

Karnataka: 'पीएम मोदी-सिद्धारमैया किसी और की बनाई पार्टियों में सत्ता का आनंद ले रहे हैं, कांग्रेस विधायक

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने कोप्पल जिले के कुकनूर शहर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा हमारे सिद्धारमैया को देखें वह जनता परिवार से कांग्रेस में आए और पार्टी में सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वह राज्य के दो बार मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस के वरिष्ठ लोग क्या सोचेंगे कि इस आदमी की किस्मत देखो... राजनीति में भाग्य और समय की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 03 Aug 2023 11:15 AM (IST)
Hero Image
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी (फोटो, @prajavani)
कर्नाटक, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक से कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने बुधवार (2 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साथा. सत्ता के शीर्ष पदों पर आसीन दोनों नेताओं के ऊपर तंज कसते हुए रायरेड्डी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया किसी और द्वारा बनाई गई पार्टियों में सत्ता का आनंद ले रहे हैं।"

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने कोप्पल जिले के कुकनूर शहर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "हमारे सिद्धारमैया को देखें, वह जनता परिवार से कांग्रेस में आए और पार्टी में सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वह राज्य के दो बार मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस के वरिष्ठ लोग क्या सोचेंगे कि इस आदमी की किस्मत देखो... राजनीति में भाग्य और समय की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।"

लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों ने बीजेपी को बनाया

बसवराज रायरेड्डी ने आगे कहा कि "लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों ने बीजेपी को बनाया, लेकिन फिर नरेंद्र मोदी आए और प्रधानमंत्री बन गए।" रायरेड्डी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एचडी कुमारस्वामी पर भी निशाना साध. उन्होंने कहा, "मैं एसआर बोम्मई और एचडी देवेगौड़ा के मंत्रिमंडल में मंत्री था। उनके बेटे बसवराज बोम्मई और एचडी कुमारस्वामी अंततः मुख्यमंत्री बने। इससे पहले, कुमारस्वामी मेरे सामने खड़े होने से भी डरते थे। यह उनके भाग्य में लिखा था।"