दक्षिण बेंगलुरू होगा रामनगर जिले का नया नाम, कर्नाटक कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
Karnataka कर्नाटक कैबिनेट ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें रामनगर जिले का नाम बदलने की मांग की गई थी। इसके बाद अब रामनगर जिला दक्षिण बेंगलुरू के नाम से जाना जाएगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नया जिला नहीं बनाया गया है बल्कि मौजूदा जिले का ही नाम बदला गया है।
एएनआई, बेंगलूरू। कर्नाटक कैबिनेट ने रामानगर जिले का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसे बेंगलुरु दक्षिण के नाम से जाना जाएगा। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
कुछ दिनों पहले ही शिवकुमार ने कहा था कि जिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामनगर जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा था, 'रामनगर, चन्नापटना, मगदी, कनकपुरा, हारोहल्ली तालुकों के भविष्य और विकास को ध्यान में रखते हुए, उनके नेतृत्व में जिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रामानगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का प्रस्ताव दिया है।'
सरकार ने सुनी मांग
अब राज्य सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए जिले का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम सभी मूल रूप से बेंगलुरु जिले के हैं, जिसमें बेंगलुरु शहर, डोड्डाबल्लापुर, देवनहल्ली, होसकोटे, कनकपुरा, रामानगर, चन्नापटना, मगदी शामिल हैं। प्रशासनिक रूप से, यह पहले बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण और रामनगर में विभाजित था।'शिवकुमार बोले- विकास में मिलेगी मदद
उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु को दक्षिण जिला बनाने से मैसूर तक रामनगर, चन्नापटना और मगदी का विकास होगा। उद्योगों की स्थापना को आमंत्रित किया जाएगा और संपत्ति के मूल्य को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। बेंगलुरु की सीमा एक तरफ आंध्र प्रदेश और दूसरी तरफ तमिलनाडु से लगती है। इस प्रकार यह हिस्सा बेंगलुरु के विकास और विस्तार के लिए छोड़ा गया है।'
इस सवाल पर कि नए जिले के दिए गए प्रस्ताव में कौन से निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे, उन्होंने कहा, 'हम कोई नया जिला नहीं बना रहे हैं। मौजूदा जिला वही रहेगा। रामानगर, चन्नापटना, मगदी, हारोहल्ली, कनकपुरा - इनमें शामिल हैं। हमने पांच तालुकों का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला करने का प्रस्ताव दिया है।'