Karnataka: KEONICS में अनियमितताओं की जांच करेगी सिद्धारमैया सरकार, रिटायर्ड IAS के नेतृत्व में गठित की समिति
सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (KEONICS) में अनियमितताओं की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे ने इस मामले की जानकारी दी। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है।उन्होंने कहा कि 2018-19 और 2022-23 के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा 45 ऑडिट आपत्तियों को उठाया गया है।
सिद्धारमैया सरकार ने गठित की जांच समिति
धार्मिक मुद्दों पर ही निर्भर है भाजपा- प्रियांक खरगे
खरगे ने आरोप लगाया कि राज्य की पूर्व भाजपा सरकार ने 38% से 1577% तक की बढ़ी हुई लागत पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट खरीदे थे। उन्होंने कहा कि 2018-19 और 2022-23 के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा 45 ऑडिट आपत्तियों को उठाया गया है। सिर्फ 3 प्रतिशत ऑडिट ने 430 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का खुलासा किया है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भाजपा अपने कर्मों से जनता का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक मुद्दों पर निर्भर है।