महिला के मुंह में डाला विस्फोटक और कर दिया धमाका, प्रेमी ने दी खौफनाक मौत; मौसूरु में दिल दहला देने वाली घटना
मैसूरु जिले में एक विवाहित महिला रक्षिता की उसके प्रेमी सिद्धराजु ने विस्फोटक से हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक रखकर धमाका किया जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों एक लॉज में ठहरे थे जहाँ झगड़ा होने पर सिद्धराजु ने इस घटना को अंजाम दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैसूरु जिले के एक गांव में लोगों ने एक दिल दहला देने वाली घटना देखी। यहां 20 साल की एक शादीशुदा महिला की उसके प्रेमी ने खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। महिा के मुंह में विस्फोटक रखकर धमाका किया गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की लाश एक लॉज के कमरे में बिस्तर पर पड़ी मिली और कमरे के फर्श पर खून फैला हुआ था।
मृतका की हुई पहचान
पुलिस ने मृतका की पहचान रक्षिता के रूप में की है। वह गेरासनहल्लि गांव की रहने वाली थी। रक्षिता की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी, लेकिन उसका संबंध अपने रिश्तेदार सिद्धराजु से चल रहा था।
दोनों रविवार को भेर्या गांव के एक लॉज में ठहरे थे। पुलिस के मुताबक, वहीं दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान आरोपी ने महिला के मुंह में विस्फोटक पदार्थ डालकर धमाका कर दिया। इस धमाके को अंजाम देने के लिए उसने वही ट्रिगर इस्तेमाल किया जो खदानों में जिलेटिन की छड़ों को उड़ाने के लिए काम आता है।
आरोपी ने झूठ फैलाने की कोशिश की
हत्या के बाद आरोपी ने झूठ फैलाने की कोशिश की कि महिला की मौत मोबाइल फोन के फटने से हुई है। लेकिन, उसकी बातों पर किसी ने विश्वास नहीं किया और जब वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।