Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल का रिलेशनशिप, शादी की तमन्ना और फिर मौत... गर्लफ्रेंड का बेरहमी से रेत दिया गला, इस गलती से पकड़ा गया आरोपी

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    Roshni Murder Case कर्नाटक के संजय केविन एम ने अपनी प्रेमिका रोशनी मोसेस एम की गोवा में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को रोशनी के पर्स में हुबली से गोवा का बस टिकट मिला जिससे संजय तक पहुंचने में मदद मिली। संजय और रोशनी बेंगलुरु साउथ के रहने वाले थे और शादी करने गोवा आए थे।

    Hero Image
    आरोपी युवक ने गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू से हत्या कर दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। लेकिन इसका खुलासा बहुत नाटकीय तरह से हुआ। दरअसल आरोपी युवक ने गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू से हत्या की और उसका शव जंगल में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस की जांच के दौरान मृत युवती का पर्स मिला, जिसमें बस का एक टिकट था। इसी सबूत को आधार बनाकर पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि 22 साल के आरोपी संजय केविन एम ने अपनी प्रेमिका रोशनी मोसेस एम की हत्या की है। साउथ गोवा के एसपी टीमक सिंह वर्मा के मुताबिक, संजय और रोशनी बेंगलुरु साउथ के रहने वाले हैं। दोनों 5 साल से रिश्ते में थे। वे दोनों शादी करने गोवा आए थे। दोनों के बीच किसी बात विवाद हुआ, गुस्से में संजय ने चाकू से रोशनी की गला रेत कर हत्या कर दी।

    बस टिकट से कातिल का हुआ पर्दाफाश

    पुलिस के मुताबिक, संजय ने शव को प्रताप नगर के जंगल में फेंका गया था। 17 जून की सुबह शव की सूचना मिली थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को रोशनी का पर्स मिला था। पर्स में हुबली (कर्नाटक) से गोवा का बस का टिकट था। एसपी के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस की मदद से आरोपी संजय को हुबली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने रोशनी के साथ बस से गोवा आने की बात कबूली है।

    संजय ने पुलिस को बताया कि बस में ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वो पिलिम-धरबंदोरा में उतरे। संजय रोशनी को जंगल में ले गया, चाकू से उसकी हत्या की और फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें: कौन है संजय वर्मा, जिसे सोनम रघुवंशी ने किए थे 234 कॉल? राजा की 'बेवफा' पत्नी ने पुलिस के सामने खुद कबूला सच