Karnataka: SC, OBC, अल्पसंख्यकों को पार्टियों के गठजोड़ पर ध्यान देना चाहिए: BJP-JD(S) गठबंधन पर चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को भाजपा और जद (एस) पर उनके गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के SC ST OBC अल्पसंख्यकों और महिलाओं को रूढ़िवादी प्रतिगामी और महिला द्वेषी पार्टियों के बीच इस गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा भाजपा ने आधिकारिक तौर पर JD (S) का एनडीए में स्वागत किया है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 23 Sep 2023 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को भाजपा और जद (एस) पर उनके गठबंधन (BJP-JD(S) alliance) को लेकर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के SC, ST, OBC, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को रूढ़िवादी, प्रतिगामी और महिला द्वेषी पार्टियों के बीच इस गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए।
2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, जनता दल (सेक्युलर) ने गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एचडी कुमारस्वामी की बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।
X पर एक पोस्ट में, चिदंबरम (P Chidambaram on BJP-JD(S) alliance) ने कहा, लंबे समय से चला आ रहा रहस्य सामने आ गया है। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर JD (S) का एनडीए में स्वागत किया है।
The long-suspected secret is out
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 23, 2023
The BJP has officially welcomed the JD (S) into the NDA
The SC, ST, OBC, Minorities and women of Karnataka must take note of this alliance between conservative, regressive and misogynist parties that want to preserve the old order
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, कर्नाटक के SC, ST, OBC, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को रूढ़िवादी, प्रतिगामी और महिला द्वेषी पार्टियों के बीच इस गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए जो पुरानी व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं।
JD (S) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि कर्नाटक में "भाजपा की बी-टीम" आधिकारिक तौर पर गठबंधन का हिस्सा बन गई है।
भाजपा ने कहा कि गठबंधन लोकसभा चुनावों में उसकी संभावनाओं को बढ़ावा देगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मजबूत करेगा, क्योंकि मई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उसके एकमात्र दक्षिणी गढ़ से पार्टी को बाहर करने के कुछ ही महीने बाद इस पर मुहर लगी थी।
यह भी पढ़ें- मद्रास HC ने स्कूली बच्चों के डूबने के मामले में वार्डन को दी जमानत, परिजनों को 5 लाख रुपए देने का आदेशयह भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले ने दी प्रतिक्रिया, कहा-‘लोकतंत्र के लिए है खतरनाक’