Move to Jagran APP

Karnatka Politics: शिकारीपुरा सीट खाली करेंगे येदियुरप्पा, बेटे विजयेंद्र लड़ेंगे 2023 का विधानसभा चुनाव

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दावा किया है कि उनके बेटे विजयेंद्र राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। उनके बेटे और पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

By Babli KumariEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 04:12 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा (फाइल इमेज)
शिवमोग्गा, एजेंसी। कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे और पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र अपने शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस घोषणा को दिग्गज नेता के चुनावी राजनीति में अपनी पारी खत्म करने के तौर पर देखा जा रहा है।

येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे। मैं शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे से बड़े अंतर से विजयेंद्र को विजयी बनाए।'

पुराने मैसूर क्षेत्र से विजयेंद्र के चुनाव लड़ने के लिए अनुयायियों की मांग पर उन्होंने कहा, 'उन पर वहां से चुनाव लड़ने का बहुत दबाव है, लेकिन चूंकि मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा, इसलिए विजयेंद्र  शिकारीपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।'

विजयेंद्र को जुलाई, 2020 में पार्टी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्हें मई 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले, मैसूर में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट से वंचित करने के तुरंत बाद, भाजपा युवा विंग के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

बता दें कि पार्टी में विजयेंद्र का दांव बढ़ गया क्योंकि उन्हें कई लोगों ने श्रेय दिया है। उन्होंने क्रमशः 2019 और 2020 में हुए उपचुनावों के दौरान के आर पेट और सिरा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की पहली जीत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बेटे में है पद संभालने की क्षमता

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि विजयेंद्र अभी युवा हैं और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य के युवाओं को विजयेंद्र से आशा और भरोसा है। हालांकि, इस दौरान येदियुरप्पा ने युवा सशक्तिकरण और खेल मंत्री नारायण गौड़ा के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौड़ा ने कहा था कि विजयेंद्र में मुख्यमंत्री का पद संभालने की क्षमता है।