Move to Jagran APP

'मैं मलाला नहीं हूं...' ब्रिटेन की संसद से भाषण देकर स्वदेश लौटीं Yana Mir के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ, जिस पर मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर की पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट याना मीर (Yana Mir) को सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। याना मीर ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों पर कई आरोप लगाए जिसके जवाब में कस्टम ने कहा कि विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं है। याना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 26 Feb 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों पर पत्रकार याना मीर ने लगाए आरोप। (फोटो, एक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट याना मीर (Yana Mir) को सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। याना मीर ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों पर कई आरोप लगाए, जिसके जवाब में कस्टम ने कहा कि विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं है।

याना ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया है कि दिल्ली में इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया। जबकि, इसके जवाब में कस्टम विभाग ने याना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब अधिकारियों ने याना के बैग को स्कैन करने का अनुरोध किया तो उसने सहयोग करने में आनाकानी की।

दिल्ली कस्टम वाले मेरे बारे में ब्रांड स्मगलर सोचते हैं- मीर

याना मीर ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "मैंने लंदन में भारत के बारे में क्या कहा था... मैं भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं। लेकिन भारत वापस आने पर मेरा स्वागत कैसे किया गया? 'मैडम अपना बैग स्कैन करवाएं, अपना बैग खोलें, आपके पास लूई वीटॉन के शॉपिंग बैग क्यों हैं? क्या आपने उनके लिए पेमेंट किया? बिल कहां हैं?' लंदनवासी मेरे बारे में क्या सोचते हैं- एक इंडियन मीडिया वॉरियर और दिल्ली कस्टम वाले मेरे बारे में क्या सोचते हैं- ब्रांड स्मगलर।"

हमारे अधिकारी विनम्र बने रहे- कस्टम विभाग

याना मीर की पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली कस्टम ने कहा कि याना को अनावश्यक रूप से खुद को आहत महसूस किया, जबकि हमारे अधिकारी विनम्र बने रहे। वहीं, कल्टम विभाग ने सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सामान को नियमित रूप से कैसे स्कैन किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बैग की स्कैनिंग नियमित रूप से होती है

दिल्ली कस्टम विभाग ने एक्स पर लिखा, "अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बैग की स्कैनिंग नियमित रूप से की जाती है। अन्य यात्रियों ने बिना किसी झंझट के अपना सामान स्कैनर के अंदर रख दिया। याना मीर को अनावश्यक रूप से बुरा लगा। कर्मचारी पूरे समय विनम्र रहे। विशेषाधिकार कानून से ऊपर नहीं हैं। वीडियो कहानी बयां कर रहा है।"

इंग्लैंड में दिए बयान से हुईं फेसम

बता दें कि याना मीर का हाल ही में इंग्लैंड के एक इवेंट में भारत में बोलने की आजादी पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था कि मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं क्योंकि मुझे कभी भी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा। वह भारत में महफूज हैं।

ये भी पढ़ें: Assam UCC: असम विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ यूसीसी, सीएम सरमा बोले- हम सामने के दरवाजे से लाएंगे बिल