Move to Jagran APP

Video: 'मैं मलाला नहीं हूं, जो...', कश्मीर की बेटी ने ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान को दिखाया आईना; सुनाई खरी-खरी

Kashmiri Journalist in UK Parliament कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटेन की संसद में वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का काम किया है। लंदन में ब्रिटेन की संसद द्वारा आयोजित संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए कश्मीर की इस बेटी ने पाकिस्तान पर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 23 Feb 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली स्थित लालकिले पर कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर (फाइल फोटो)
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kashmiri Journalist in UK Parliament कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर ने ब्रिटेन की संसद में वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने का काम किया है। लंदन में ब्रिटेन की संसद द्वारा आयोजित 'संकल्प दिवस' में बोलते हुए कश्मीर की इस बेटी ने पाकिस्तान पर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार का आरोप लगाया।

'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग'

याना मीर ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस करती हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। मीर ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने से परहेज ही हिदायत दी।

मैं मलाला यूसुफजई नहीं...

मीर ने ब्रिटिश संसद में बोलते हुए कहा कि मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं। उन्होंने इस बीच पाक को आईना दिखाते हुए कहा कि वो भारत के कश्मीर में सुरक्षित रह रही हैं, जहां उन्हें आतंकवाद के खतरों के कारण अपना देश छोड़कर भागना नहीं पड़ेगा। उन्होंने आतंकवाद के सामने अपने देश की लचीलापन और एकता पर विश्वास व्यक्त किया।

भारत को बदनाम करने की कोशिश

मीर ने यूके संसद में कहा, 'मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी लेकिन मलाला द्वारा मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने पर मुझे आपत्ति है। मुझे सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति है, जिन्होंने कभी भी भारतीय कश्मीर का दौरा करने की परवाह नहीं की, लेकिन वहां से उत्पीड़न की कहानियां गढ़ते हैं।”

मीर ने आगे कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण करना बंद कर दें, हम तुम्हें तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कारण हजारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं, इसलिए अब मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दें।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के गिनाए फायदे

कार्यक्रम में कश्मीरी पत्रकार ने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में हुई प्रगति के बारे में बताया। मीर ने कहा कि अब वहां की सुरक्षा बढ़ गई है। उन्होंने भारतीय सेना के प्रयासों की भी प्रशंसा की।