'कश्मीरी माताएं अमित शाह की आभारी रहेंगी...', शेहला रशीद ने केंद्र की जमकर की तारीफ; उमर और कन्हैया पर क्या बोलीं?
जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने उमर खालिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उमर ने कभी आतंकवाद या खतरनाक विचारधारा का समर्थन नहीं किया। रशीद ने कश्मीर के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीरी माताएं अमित शाह की आभारी रहेंगी। शेहला रशीद एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद हैं।
उमर खालिद पर क्या बोलीं शेहला रशीद?
यह भी पढ़ें: टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रहीं शेहला रशीद भी PM मोदी की मुरीद, जमकर कर रहीं तारीफ; आंखों देखी जन्नत की हकीकत की बयां"He hasn't advocated terrorism" - Shehla Rashid on Umar Khalid's arrest#ShehlaRashid #ANIPodcastwithSmitaPrakash #UmarKhalid #JNU #Jail
— ANI (@ANI) November 17, 2023
Watch the full episode here: https://t.co/ijcjY28yiu pic.twitter.com/XvsBROJdet
गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ
शेहला रशीद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कश्मीरी माताएं अमित शाह की आभारी रहेंगी। इस दौरान उन्होंने कश्मीर के विकास के लिए केंद्र की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की।"Kashmiri mothers will be grateful to Amit Shah..." Shehla Rashid lauds Centre's efforts in Kashmir#ShehlaRashid #ANIPodcastwithSmitaPrakash #Kashmir
— ANI (@ANI) November 17, 2023
Watch the full episode here: https://t.co/ijcjY28yiu pic.twitter.com/8uT2Z4k9pr