Katchatheevu Island Issue: 'उन्हें अपने बेटे-बेटियों की चिंता', कांग्रेस के बाद DMK पर भी बरसे PM मोदी; बोले- वो एक पारिवारिक यूनिट
Katchatheevu Island Issue कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके पर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है सिर्फ बयानबाजी की है। पीएम ने कहा कि उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे और बेटियां ही आगे बढ़ें।
एएनआई, नई दिल्ली। Katchatheevu Island Issue: कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके पर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके ने तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है, सिर्फ बयानबाजी की है।
DMK पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'डीएमके ने बयानबाजी के अलावा तमिलनाडु के हितों की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया है। कच्चाथीवू द्वीप पर सामने आई नई रिपोर्ट ने डीएमके केडबल स्टैंडर्ड को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। कांग्रेस और डीएमके सिर्फ पारिवारिक यूनिट हैं। उन्हें केवल इस बात की परवाह है कि उनके अपने बेटे और बेटियां ही आगे बढ़ें। उन्हें किसी और की परवाह नहीं है। कच्चाथीवू पर उनकी उदासीनता ने हमारे गरीब मछुआरों और महिलाओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है।'
पीएम मोदी ने दिवंगत डीएमके सांसद एरा सेझियान के एक बयान को भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा हस्ताक्षरित भारत-श्रीलंका समुद्री समझौते पर नाराजगी जताई थी।