Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ट्रेन और बस में यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, खुद सैनिटाइज कर लें सीट

अनलॉक-4 में बसों व ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना से बचने के लिए हमें भी सावधानी बरतनी होगी।

By Manish PandeyEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 01:39 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ट्रेन और बस में यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, खुद सैनिटाइज कर लें सीट
भोपाल, जेएनएन। एक बार फिर देश-प्रदेश में ट्रेनों व बसों का सफर रफ्तार पकड़ रहा है। यदि आप ट्रेन या बस में यात्रा शुरू कर रहे हैं तो बैठने से पहले खुद अपनी सीट सैनिटाइज कर लें। सफर के दौरान छोटी-सी चूक भी आपको कोरोना संक्रमण का शिकार बना सकती है। संक्रमण से न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी खतरा हो सकता है, इसलिए मास्क पहने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करते रहें।

ये सावधानियां भी रखें

साथी यात्रियों से बातचीत में पर्याप्त शारीरिक दूरी का पालन करें। ट्रेन व बस के टिकट के लिए भी डिजिटल भुगतान करें। यदि इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप संक्रमण से बच सकते हैं। भोपाल के जेपी अस्पताल के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ. आरके बड़वे व अन्य विशेषज्ञों की भी यही सलाह है कि अनलॉक-4 में बसों व ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ कोरोना से बचने के लिए हमें भी सावधानी बरतनी होगी। आमतौर पर जहां से बस व ट्रेन में लोग सफर करते हैं, वहां तक पहुंचने के पहले उक्त ट्रेन व बस की सीट पर कई यात्री बैठ चुके होते हैं। इस दौरान रेलवे और बस ऑपरेटर ट्रेन व बस की सीट को बार-बार सैनिटाइज नहीं करते। इस कारण आप खुद ही सैनिटाइज कर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

ट्रेनों से आवागमन

- 12 सितंबर की रात से ब़़ढ जाएंगी भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या

- अभी राजधानी समेत चल रही हैं 26 ट्रेनें 

- 38 ट्रेनें 13 सितंबर की रात से 24 घंटे में भोपाल स्टेशन पर रुककर चलेंगी

- भोपाल स्टेशन से एक ट्रेन में 200 यात्री चढ़ने-उतरने की संभावना

- 7 हजार 700 यात्री 24 घंटे में ट्रेनों से आना-जाना करेंगे

- 2 गेट से मिलेगा यात्रियों को प्रवेश

- 6 काउंटरों से टिकट खरीद सकेंगे यात्री

ये सावधानियां रखें

- आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लें, डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचें। 

- स्टेशन परिसर में न थूकें, अन्यथा 500 रपये जुर्माना।

इन बातों का रखें ध्यान 

- कंबल, चादर साथ में लेकर चलें, ट्रेन में नहीं मिलेंगे।

- अभी ट्रेन में पेंट्रीकार बंद है, इसलिए खाना भी साथ लाएं।

- ट्रेन में गंदगी दिखे तो ट्विटर व 139 पर जानकारी दें।

बसों से आवागमन

- 750 बसें सामान्य दिनों में भोपाल से चलती हैं

- वर्तमान में आइएसबीटी, नादरा, पुतली घर व हलालपुर बस स्टैंड से चली रही 275 बसें

- ज्यादातर बसें तय कर रही 200 किलोमीटर की दूरी

- 750 किलोमीटर तक चल रही कुछ बसें

- भोपाल से प्रतिदिन एक बस में सवार हो रहे औसतन 45 यात्री

- 12 हजार 375 यात्री प्रतिदिन जा रहे बसों से बाहर, इतनी ही संख्या में आते हैं वापस

ऐसे तो फैलेगा कोरोना

- 75 फीसद बसों में ऑनलाइन किराया जमा करने की सुविधा ही नहीं, नकद लेन-देने से खतरा

- 1 फीसद बसों में ही हो रहा सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन

- 50 फीसद यात्री मास्क का नहीं कर रहे उपयोग

- 90 फीसद बसों के अंदर एक बार भी नहीं हो रहा छि़ड़काव

बस आवागमन को सुरक्षित करने की जरूरत

- बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग हो, बसों में ऑनलाइन किराये के भुगतान की व्यवस्था की जाए।

- बसों को नियमित सैनिटाइज करें, औचक निरीक्षण हो।

ऐसे करें शिकायत

वाटसएप नंबर 9479925125 पर समस्या बता सकते हैं।

विजय प्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भोपाल

रेलवे हर स्तर पर अपने यात्रियों को संक्रमण से बचाने का भरसक प्रयास कर रहा है। आगे भी विशेषष सावधानी बरतेंगे।

संजय तिवारी, आरटीओ, भोपाल

बस ऑपरेटरों से कहा है कि वे यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए हर स्तर पर सावधानी बरतें। --