जनता से पूछकर ही छोड़नी थी दिल्ली की सत्ता: केजरीवाल
वाराणसी। आम आदमी पार्टी आम के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को वाराणसी में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए फिर अपनी गलती मानी तथा कहा कि उन्हें जनता से पूछकर ही दिल्ली की सत्ता छोड़नी चाहिए थी। केजरी ने केंद्र द्वारा गैस की कीमत बढ़ाने वाले मामले को भी उठाया। उन्होंने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी दिखाते हुए गैस मूल्य वृद्धि पर लगी रोक का श्रेय लेने की कोशिश की। इसके साथ ही वह गुजरात में किसानों की समस्याएं सहित पुरानी बातों को दोहराते दिखे।
वाराणसी। आम आदमी पार्टी आम के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को वाराणसी में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए फिर अपनी गलती मानी तथा कहा कि उन्हें जनता से पूछकर ही दिल्ली की सत्ता छोड़नी चाहिए थी। केजरी ने केंद्र द्वारा गैस की कीमत बढ़ाने वाले मामले को भी उठाया। उन्होंने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी दिखाते हुए गैस मूल्य वृद्धि पर लगी रोक का श्रेय लेने की कोशिश की। इसके साथ ही वह गुजरात में किसानों की समस्याएं सहित पुरानी बातों को दोहराते दिखे।
इससे पहले, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वह वाराणसी और अमेठी में महाक्रांति का आगाज करने के लिए निकल चुके हैं। वाराणसी में केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही उनके विरोधियों द्वारा पोस्टर लगाकर उनका मजाक उड़ाया गया है। इन पोस्टरों में उन्हें भगोड़ा बताया गया है।