Move to Jagran APP

Kerala Bird Flu: केरल में बर्ड फ्लू का कहर और तमिलनाडु ने बढ़ाई सतर्कता, दिए यह अहम निर्देश

केरल के कई इलाकों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। केरल में इसके बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सरकार सतर्क हो गई है। राज्य सरकार इससे निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रत्येक चेकपोस्ट पर 12 पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है और तमिलनाडु पहुंचने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sun, 21 Apr 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
केरल में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु ने बढ़ाई सतर्कता। फाइल फोटो।
आईएएनएस, चेन्नई। केरल के कई इलाकों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। केरल में इसके बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में सरकार सतर्क हो गई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राज्य सरकार इससे निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने अनाइकट्टी, गोपालपुरम और वालयार इलाकों में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है।

चेकपोस्ट पर पुलिस को किया गया तैनात

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रत्येक चेकपोस्ट पर 12 पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है और तमिलनाडु पहुंचने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। तमिलनाडु के पशुपालन अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में  बर्ड फ्लू के मामले सामने आते हैं तो तमिलनाडु सरकार सतर्क हो जाती है।  

इन वाहनों को राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध

अधिकारियों ने बताया कि पशु चिकित्सक और पैरामेडिकल टीम के सदस्य टीम का हिस्सा हैं और लोगों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुर्गे और जानवरों से भरे किसी भी वाहन को चेकपोस्ट पार करने की अनुमति नहीं है।

केरल में मारे गए 21,000 बत्तख

उन्होंने बताया कि केरल की सीमा से लगे कोयंबटूर जिले में 1200 से अधिक पोल्ट्री फार्म हैं, जिसके कारण विभाग राज्य में किसी भी प्रकोप को रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। मालूम हो कि केरल स्वास्थ्य विभाग ने अलाप्पुझा जिले के एडाथुआ और चेरुथुना में 21,000 बत्तखों को कथित तौर पर मार दिया है। 

यह भी पढ़ेंः केरल में Bird Flu का प्रकोप, जानें इंसानों के लिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी और इसके लक्षण