सीएम पिनाराई विजयन ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया, वेणुगोपाल ने मजाक कह खारिज किया
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शनिवार (26 अगस्त) को राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का बीजेपी के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस ने सीएम के इस आरोप को मजाक कहकर खारिज कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि एक बच्चा भी ऐसा नहीं करेगा वामपंथी नेता द्वारा फैलाए गए ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास नहीं करें। सीएम विजयन ने यह बयान पुथुपल्ली में में दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 02:23 PM (IST)
कोट्टायम, एजेंसी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शनिवार (26 अगस्त) को राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का बीजेपी के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस ने सीएम के इस आरोप को 'मजाक' कहकर खारिज कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि एक बच्चा भी ऐसा नहीं करेगा, वामपंथी नेता द्वारा फैलाए गए ऐसे "झूठे प्रचार" पर विश्वास नहीं करें।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कहा कि जो पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ हमेशा राजनीतिक साजिश में लिप्त रहती है, हम उस बीजेपी और उसकी सरकार के साथ कोई समझौता कैसे कर सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी।