Move to Jagran APP

Kerala: डॉक्टर की मौत के बाद सड़कों पर उतरे मेडिकल छात्र, सुरक्षा की मांग के साथ जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल

केरल सरकार चिकित्सा शिक्षक संगठन के राज्य महासचिव डॉ रोशनारा बेगम ने बताया कि जब तक सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। दरअसल एक महिला डॉक्टर की ब्लेड मारकर हत्या कर दी गई।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 11 May 2023 02:30 AM (IST)
Hero Image
केरल में जारी रहेगी डॉक्टरों की हड़ताल (फोटो: एएनआई)
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में बुधवार को मेडिकल छात्रों ने सचिवालय के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि एक डॉक्टर की हत्या के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में विभिन्न चिकित्सा संघों के साथ-साथ छात्र संघों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

केरल सरकार चिकित्सा शिक्षक संगठन के राज्य महासचिव डॉ रोशनारा बेगम ने बताया कि जब तक सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम पहले ही प्रशासकों को उन हमलों की जानकारी दे चुके हैं, जिनका हम सामना कर रहे हैं।

सड़कों पर उतरे डॉक्टर

उन्होंने कहा कि आज एक दुखद घटना हुई और हम यहां पर गहरे दुख के साथ खड़े हैं। हमारा सरकार से आग्रह है कि इस राज्य में सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि हम बिना डरे काम कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हमारी सुरक्षा पर कोई ठोस फैसला नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। 

इसी बीच डॉ. रोशनारा बेगम ने आग्रह किया कि अस्पताल सुरक्षा अधिनियम संशोधन को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह दयनीय है कि डॉक्टरों को सड़कों पर उतरना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला ?

कोट्टारक्कारा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर पर कथित तौर पर ब्लेड मारकर हत्या कर दी। दरअसल, आरोपी को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह अचानक आगबबुला हो गया और कैंची एवं सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से वहां खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई। साथ ही आरोपी को अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मी भी हमले में घायल हो गए।