Move to Jagran APP

केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत, ट्रैक की सफाई करते समय हुआ हादसा

Kerala Express Accident केरल के पलक्कड़ में चार सफाई कर्मचारियों की केरल एक्स्प्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब कर्मचारी ट्रैक की सफाई कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही केरल एक्स्प्रेस से इनकी टक्कर हो गई। मौके पर ही दो महिला समेत चार कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 02 Nov 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
दो महिलाओं समेत चार सफाई कर्मचारियों की हुई मौत। (File Image)
पीटीआई, पलक्कड़। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्स्प्रेस की चपेट में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे पुलिस ने के हवाले से बताया कि हादसा शनिवार शाम को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां केरल एक्सप्रेस से टकराने के बाद तमिलनाडु की दो महिलाओं समेत चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई।

पीटीआई के अनुसार ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जब ये कर्मचारी रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे। रेलवे द्वारा सफाई कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी टक्कर के कारण ट्रैक से नीचे गिर गए।

तीन शव बरामद

पुलिस ने एजेंसी को बताया कि इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है।'

तमिलनाडु के रहने वाले हैं मृतक

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सभी मृतक तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले हैं। दोनों पुरुष सफाई कर्मचारियों का नाम लक्ष्मण था, जबकि महिलाओं की पहचान वल्ली और रानी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, जब यह दुर्घटना हुई, ये कर्मचारी भारतपुझा नदी के ऊपर कोच्चि पुल पर रेलवे ट्रैक पर कूड़ा उठा रहे थे। तभी तेजी से आ रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर ये असहाय कर्मचारी छिप नहीं पाए और चारों की तुरंत मौत हो गई।

ये कर्मचारी एक रेलवे ठेकेदार से जुड़े हुए हैं, जिसने क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई का काम लिया था। रिपोर्टों के अनुसार, इन श्रमिकों को यह एहसास नहीं हुआ कि केरल एक्सप्रेस पुल से गुजरने वाली है, जब वे उस पर चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- 861 करोड़ की लागत से सड़कों के गड्ढे भरेंगे चंद्रबाबू नायडू, CM ने खुद सड़क की मरम्मत कर अभियान शुरू किया