FIFA Qatar World Cup 2022 की ऐसी दिवानगी, मैच देखने को एक परिवार ने खर्च किए 23 लाख रुपये, जानें- पूरा मामला
FIFA Qatar World Cup 2022 के फैंस भारत में भी कम नहीं हैं। इस वर्ल्ड कप का बुखार इसके चाहने वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है। केरल में भी एक परिवार के सिर पर इसका भूत चढ़ा हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Kamal VermaUpdated: Sun, 20 Nov 2022 04:13 PM (IST)
कोच्चि (एजेंसी)। FIFA Qatar World Cup 2022 की दिवानगी हमारे देश में भी कम नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है केरल के एक परिवार ने इसके लिए 23 लाख रुपये खर्च किए हैं। ये सुनने में अजीब लगता होगा लेकिन ये एक सच्चाई है। दरअअसल, इस परिवार ने एक साथ इस वर्ल्ड कप का आनंद उठाने के लिए कोच्चि में एक घर खरीदा है। इस घर की कीमत करीब 23 लाख रुपये है। ये मामला केरल में कोच्चि के एक छोटे से गांव Mundakkamugal का है। इस परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम की प्रापर्टी खरीदना इसलिए ही संभव हो सका क्योंकि ये सभी फुटबाल प्रेमी हैं। ये सभी चाहते थे कि पूरा परिवार एकजुट होकर इस विश्व कप का आनंद उठाए। इस बड़े परिवार के 17 लोगों पर फुटबाल का भूत सवार रहता है।
वर्ल्ड कप की खुमारी
इनके ऊपर चढ़ी फुटबाल की खुमारी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इन्होंने अपने घर को ब्राजील, अर्जेंटीना और पुर्तगाल के रंग में रंग दिया है। इनमें से कोई अर्जेंटीना के फुटबाल खिलाड़ी Lionel Messi का फैन है तो कोई पुर्तगाल के Cristiano Ronaldo का मुरीद है। इस घर में परिवार ने इनके अलावा कई दूसरे खिलाडि़यों के कट आउट भी लगाए हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस परिवार के एक सदस्य शिफिर ने बताया कि वो इस वर्ल्ड कप के लिए कुछ अलग प्लान कर रहे थे। यही सोचकर परिवार के 17 सदस्यों ने मिलकर ये घर खरीदा।
वर्ल्ड कप के हिसाब से सजाया मकान
इस मकान की खरीद के बाद इसको फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अंदाज में सजाया। जगह-जगह खिलाडि़यों के कटआउट लगाए और टीम के फ्लैग लगाए। शिफिर ने बताया कि पूरे परिवार की इच्छा थी कि इस बार वर्ल्ड कप का मजा सभी के साथ एक बड़ी स्क्रीन पर लिया जाए। इस सपने को पूरा करने के लिए सभी ने कोशिश की।