केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर कल पांच घंटे के लिए उड़ानें रहेंगी बंद, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताई वजह
Thiruvananthapuram Airport एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संचालित होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पुनर्निर्धारित किया गया है। इस दौरान अल्पासी अराट्टू पर्व के अंतर्गत जुलूस निकलेगा। (फाइल फोटो )
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Mon, 31 Oct 2022 12:04 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई (Thiruvananthapuram Airport) अड्डे में मंगलवार को उड़ाने कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को पांच घंटे के लिए उड़ान सेवाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। एक आधिकारिक बयान में हवाई अड्डे ने कहा कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (Padmanabhaswamy temple) के अलपसी अराट्टू (Alpassi Arattu) जुलूस से पहले 1 नवंबर को सेवाएं निलंबित रहेंगी।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया पुनर्निर्धारित
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान संचालित होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पुनर्निर्धारित किया गया है। इस दौरान अल्पासी अराट्टू पर्व के अंतर्गत जुलूस निकलेगा। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा सदियों से जारी देवता के स्नान के इस अनुष्ठान को सुचारू रूप से जारी रखने और सुगम बनाने के लिए एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।
यह भी पढ़ें : Banglore Pothole: बेंगलोर के गड्ढों ने ली युवा की जान, कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, पीछे बैठे सवार की मौत
हजारों सालों से जारी है ये पूजा
सदियों पुराने विष्णु मंदिर का प्रबंधन पारंपरिक रूप से मंदिर के वारिस त्रावणकोर के पूर्व शासक मार्तंड वर्मा के परिजनों द्वारा 1,000 से अधिक सालों से जारी है।
हर साल बंद होती हैं उड़ानें
हवाईअड्डा हर साल पारंपरिक अराट्टू जुलूस (अराट्टू- देवता के परंपरागत स्नान) के समय अपनी उड़ान सेवाओं को निलंबित कर देता है। इस जुलूस के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति को शंकुमुघम समुद्र तट पर ले जाया जाता है, जो तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे के ठीक पीछे है। इस अवसर पर देवता को साल में दो बार 'पवित्र डुबकी' दी जाती है।
यह भी पढ़ें : Karnataka: भगत सिंह को फांसी के सीन का रिहर्सल कर रहा था बच्चा, फंदे से लटककर हुई मौत