Wayanad Landslide: केरल के जंगल में गुफा में मिले बच्चे, कई दिनों से नहीं खाया था खाना; वन अधिकारियों ने बचाई जान
केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के बीच वन अधिकारियों की एक टीम 6 लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आई। बता दें कि 6 लोगों का ये परिवार पहाड़ी पर स्थित एक गुफा में फंस गया था जिससे लगी एक गहरी खाई थी। चार सदस्यीय टीम ने परिवार को बचाने के लिए जंगल के अंदर एक खतरनाक रास्ते को पार करते हुए इस रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी है। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों ने एक जंगल में फंसे आदिवासी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने आदिवासी परिवार को बचाया, जिसमें एक से चार साल की उम्र के चार बच्चे शामिल थे। कुल 6 लोगों का ये परिवार था।
हशीस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह परिवार वायनाड के पनिया समुदाय से है, और एक गहरी खाई के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों की टीम को गुफा तक पहुंचने में साढ़े चार घंटे लगे।
'बारिश के चलते खाना तक नहीं बचा था'
हशीस ने इस घटना के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि परिवार आदिवासियों के एक विशेष वर्ग से ताल्लुक रखता है, जो आमतौर पर बाहरी लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं करता। उन्होंने आगे ये भी बताया कि भूस्खलन और भारी बारिश के कारण उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा था। फिलहाल उन्हें अट्टामला के दफ्तर में ही रखा गया है और बच्चे अब सुरक्षित हैं।#Kerala: Forest department personnel rescued six tribals, including four children, from a landslide-affected area in #Wayanad.#WayanadLandslide pic.twitter.com/S0xZeddrB9
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 3, 2024
सीएम पिनाराई विजयन ने किया पोस्ट
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आठ घंटे के ऑपरेशन में उनकी बहादुरी के लिए वन विभाग की पीठ थपथपाई, जहां उन्होंने पश्चिमी घाट के जंगली इलाकों में ट्रैकिंग की।
पिनाराई विजयन ने एक्स पर भी पोस्ट किया, “भूस्खलन प्रभावित वायनाड में हमारे साहसी वन अधिकारियों की तरफ से 8 घंटे के अथक ऑपरेशन के बाद एक सुदूर आदिवासी बस्ती से छह कीमती जिंदगियां बचाई गईं। उन्होंने ये भी कहा, हम आगे एकजुट होकर काम करेंगे और मजबूत होकर उभरेंगे।”