CUSAT Stampede: 'यह एक त्रासदी है' कोचीन विश्वविद्यालय में मची भगदड़ पर केरल के राज्यपाल ने जताया दुख
कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मची भगदड़ को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह एक त्रासदी है। यह बहुत बड़ी क्षति है। मेरा उन परिवारों के प्रति संवेदना है जिन्होंने इन युवा और प्रतिभाशाली लोगों को खो दिया है। वार्षिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ में 4 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 26 Nov 2023 03:40 PM (IST)
एएनआई, कोच्चि। CUSAT Stampede: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) में मची भगदड़ को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दुख जताया।
मीडिया से बात करते हुए आरिफ मोहम्मद ने कहा, 'मैंने कुलपति से बात की उन्होंने मुझसे कहा कि वे जांच का आदेश देने जा रहे हैं। यह एक त्रासदी है। यह बहुत बड़ी क्षति है। मेरा उन परिवारों के प्रति संवेदना है जिन्होंने इन युवा और प्रतिभाशाली लोगों को खो दिया है।'
शनिवार को हुई घटना
बता दें कि शनिवार (26 नवंबर) को कोचीन विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस टेक फेस्ट में सिंगर निखिता गांधी केंपस केखुले ऑडिटोरियम में शो कर रही थी।
हालात तब बिगड़े जब बारिश होने लगी और छात्रों के बीच भगदड़ मच गई। शनिवार रात साढ़े आठ बजे कोझिकोड के सरकारी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रियों की आपात बैठक हुई। मंत्रियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और रविवार को होने वाले सभी उत्सव और कलात्मक कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया गया।
#WATCH | CUSAT Stampede | Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, "...I spoke to the Vice Chancellor... It is a tragedy... He told me that they are going to order an inquiry... It is a great loss... My heart goes out to the families who have lost these young and bright… pic.twitter.com/D34vbp3Sqc
— ANI (@ANI) November 26, 2023
केरल सरकार ने दिए विशेषज्ञ समिति गठन के आदेश
केरल सरकार ने रविवार को कहा कि कोचीन विश्वविद्यालय में मची भगदड़ की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा कि दुखद घटना के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जब ऐसे आयोजन किए जा रहे हों तो भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त तैयारी सुनिश्चित करना आयोजकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सारी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।