Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मैं संविधान के अनुसार काम करता हूं', आरिफ मोहम्मद खान बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक संकट पैदा करने का कोई सुबूत नहीं

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को कहा कि वह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं। दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए खान ने कहा कि राज्य सरकार ने कई मौकों पर सीमा लांघी है। खान का यह बयान कुछ विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने के मुद्दे पर राज्य सरकार और राजभवन के बीच बढ़ती खींचतान के बीच आया है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 07:44 PM (IST)
Hero Image
आरिफ मोहम्मद खान बोले- मैं संविधान के अनुसार काम करता हूं।

पीटीआई, नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को कहा कि वह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं तथा उन्होंने सवाल किया कि क्या इस बात का कोई सुबूत है कि उन्होंने राज्य में कोई राजनीतिक संकट पैदा किया है। दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए खान ने कहा कि राज्य सरकार ने कई मौकों पर सीमा लांघी है। खान का यह बयान कुछ विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने के मुद्दे पर राज्य सरकार और राजभवन के बीच बढ़ती खींचतान के बीच आया है।

राजनीतिक संकट पर क्या बोले राज्यपाल?

क्या राज्य सरकार कोई सुबूत दिया है कि मैंने राज्य में कोई राजनीतिक संकट पैदा किया है? केवल बयान देने का मतलब संकट नहीं है। संकट का मतलब है, जब आप संविधान द्वारा आपको दी गई शक्तियों या अधिकारों से परे चले जाते हैं। खान ने कहा कि मुझे एक भी उदाहरण दिखाइए, जहां मैंने सीमा लांघी है और मेरी अपनी सरकार ने कितनी बार ऐसा किया है, इसकी एक लंबी सूची है। तो संकट कौन पैदा कर रहा है?- आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल

राज्य में पेंशन और वेतन का नहीं हो रहा भुगतानः राज्यपाल

राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में पेंशन और वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और हाल के केरलीयम कार्यक्रम का संदर्भ देते हुए कहा कि राज्य में बड़ा जश्न मनाया जा रहा है। खान ने कहा कि हम बड़ा जश्न मना रहे हैं। हम दस लाख रुपये की लागत से स्विमिंग पूल बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  केरल सरकार ने विधेयकों के संबंध में किया SC का रुख, कहा-राज्यपाल नहीं कर रहे हैं कर्तव्यों का निर्वहन

सीएम पिनराई विजयन ने क्या कहा था?

मालूम हो कि हाल ही में, केरल सरकार ने राज्यपाल द्वारा कुछ विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने और इसे अनिश्चित काल तक विलंबित करने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आठ नवंबर को कहा था कि खान संविधान के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य हैं।

यह भी पढ़ेंः केरल के राज्यपाल का आरोप, फतवों को राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा इस्तेमाल