Kerala human sacrifice case: 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे 3 आरोपी, कोर्ट का निर्देश
Black Magic case in Kerala काला जादू के चक्कर में केरल की दो महिलाओं की वीभत्स हत्या के सनसनीखेज मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज कोर्ट ने इन्हें 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
By Jagran NewsEdited By: Monika MinalUpdated: Thu, 13 Oct 2022 03:50 PM (IST)
कोच्चि, एएनआइ। केरल के मानव बलि वाले सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने गुरुवार को 3 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। अर्नाकुलम ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी भगावल सिंह और उसकी पत्नी लैला के साथ मोहम्मद शफी को 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
मंगलवार को कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर सीएच नागाराजू ने मंगलवार को तीन के गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। बुधवार को तीन सप्ताह के लिए इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस रिमांड रिपोर्ट के अनुसार भगावल और लैला इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।
56 टुकड़े कर किया था दफन
रिपोर्ट में बताया गया, 'पैसों के लालच से पद्मा तैयार हो गई और शफी के साथ भगावल के घर गई। वहां आरोपियों ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शफी ने चाकू से पद्मा के प्राइवेट पार्ट और गला काट दिया। इसके बाद शव के 56 टुकड़े किए और एक टोकरी में बंद कर दफना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी संदेह जताया गया है कि आरोपियों ने हत्या के बाद टुकड़ों को खा भी लिया।पद्मा और रोसलिन की वीभत्स हत्या
पुलिस रिमांड रिपोर्ट में मानव बलि की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। ऐसा भी खुलासा हुआ है कि पैसा कमाने के मकसद से भी इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिलाओं की पहचान पद्मा और रोसलिन के तौर पर हुई है।मंगलवार को इनके शवों से आती दुर्गंध ने इस पूरे मामले से पर्दा हटाया। पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर पीड़ितों को पैसे का लालच देकर बहलाया गया था। रिमांड रिपोर्ट में बताया गया कि शवों के टुकड़े कर इन्हें दफन कर दिया गया था। 26 सितंबर को शफी ने 52 वर्षीय पद्मा से संपर्क किया था जो कोच्चि में लाटरी बेचता था। उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए 15,000 रुपये का लालच दिया।