Kerala: मानव बलि केस में मृतक महिला के बेटे का CM पर आरोप- 'मामले का नहीं ले रहे संज्ञान, अपनी नौकरी भी खोई'
केरल के मुख्यमंत्री पर मृतक महिला पद्मा के बेटे सेल्वराज ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। सेल्वराज का कहना है कि उसे उसकी मां की बॉडी को जल्द ही सौंप दिया जाए।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 31 Oct 2022 01:10 PM (IST)
एर्नाकुलम (केरल), एजेंसी। केरल के पतनमतिट्टा जिले में दो महिलाओं की बलि देने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर मृतक महिला पद्मा के बेटे सेल्वराज ने केरल के मुख्यमंत्री पर ही सवाल उठाए हैं। मृतक महिला पद्मा के बेटे का आरोप है कि वह मुख्यमंत्री से दो बार मिल चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
सेल्वराज ने उठाए मुख्यमंत्री पर सवाल
सेल्वराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं केरल के मुख्यमंत्री से दो बार मिल चुका हूं। वह मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अधिकारी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं। सेल्वराज ने मांग कि है कि डीएनए टेस्ट कराकर शव को जल्द ही उन्हें सौंपा जाए।
सरकार से नहीं मिली कोई मदद- सेल्वराज
पद्मा के बेटे सेल्वराज ने बताया कि हम तमिलनाडु से आए हैं और केरल में पीड़ित हैं। मेरी मां की मौत के बाद सरकार से मुझे कोई मदद नहीं मिली है। सेल्वराज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी मां के हत्यारे बाहर आने पर इस तरह के अपराध करेंगे।
मृतक महिला के बेटे की गई नौकरी
सेल्वराज ने आगे कहा कि मेरे पास मामले से जुड़े वकील को भुगतान करने के लिए रुपए भी नहीं है। उसने कहा कि मां का अंतिम संस्कार करना भी संभव नहीं है। केरल में रहने के चलते पहले से ही 60,000 रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। सेल्वराज ने बताया कि मैं इस मामले को आगे बढ़ाने के कारण अपनी नौकरी भी गंवा बैठा हूं।क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि केरल के पतनमतिट्टा जिले में काला जादू के नाम पर दो महिलाओं की बलि दे दी गई थी। इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के शवों के टुकड़े-टुकड़े कर उसे घर के पीछे ही दबा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की। जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ रशीद भी शामिल है।
Kerala: मानव बलि मामले में NHRC ने मुख्य सचिव और DGP को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्टकेरल मानव बलि मामले में चौंकाने वाले खुलासे, सामने आया पैसा, यौन विकृत मानसिकता और 'नरभक्षी' होने का खेल