Kerala: मानव बलि मामले में NHRC ने मुख्य सचिव और DGP को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
Kerala Human Sacrifice केरल के मानव बलि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केरल के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चार सप्ताह में पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 15 Oct 2022 01:34 PM (IST)
एर्नाकुलम (केरल), एजेंसी। Kerala Human Sacrifice- केरल के पतनमतिट्टा जिले में दो महिलाओं की बलि देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने केरल के मुख्य सचिव और केरल के डीजीपी को नोटिस जारी किया है।
एनएचआरसी ने मांगी मामले में रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केरल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले की जांच की स्थिति और पीड़ितों के परिवारों को भुगतान किए गए मुआवजे सहित 4 सप्ताह के भीतर इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है।
क्या है मामला
बता दें कि केरल के पतनमतिट्टा जिले में काला जादू के नाम पर दो महिलाओं की बलि दे दी गई थी। जानकारी के अनुसार, आर्थिक मदद करने के नाम पर इन महिलाओं को बुलाया गया था। जिसके बाद उनका अपहरण किया गया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहीं नहीं आरोपितों द्वारा महिलाओं के शवों के टुकड़े-टुकड़े कर घर के पीछे ही दबा दिया गया था।