Move to Jagran APP

केरल के वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 84 लोगों की मौत और 70 घायल; बचाव कार्य जारी

केरल के वायनाड में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। बारिश के चलते भूस्खलन की खबर सामने आई है जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है इस हादसे में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 70 लोग घायल हुए हैं। छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 30 Jul 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
वायनाड में भारी बारिश बनी आफत (फोटो- जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Kerala Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पहले बताया जा रहा था भूस्खलन से अब तक कुल 84 लोगों की मौत हुई है, इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे।

अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई और 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। छह शवों को मेप्पडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 को एक निजी मेडिकल कॉलेज में लाया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। वहीं एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है। इलाके के सीएमओ के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर रवाना

वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से रवाना हो गए हैं। बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें तैनात

केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। रात में सभी स्वास्थ्य कर्मी सेवा के लिए पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने की CM विजयन से बात

वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इस हादसे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

PC: इस खबर में जारी की गई तस्वीरें एजेंसी से ली गई हैं

यह भी पढ़ें: हावड़ा-मुंबई मेल हादसा: 14 साल बाद फिर ताजा हुई 'ज्ञानेश्वरी' की भयावह याद, एक्सीडेंट में गई थी 148 लोगों की जान

यह भी पढ़ें: Howrah Mumbai Mail Accident: हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराई, 20 कोच क्षतिग्रस्त; 2 की मौत और कई घायल