Move to Jagran APP

Kerala: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

केरल में 154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 ​​को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एक सप्ताह पहले भी दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 12:38 PM (IST)
Hero Image
एयर इंडिया फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंडिंग
केरल, एजेंसी। 154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 ​​को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एयर इंडिया की ओर से आया बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रवक्ता ने कहा, "तिरुचिरापल्ली और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली उड़ान IX613 ने आज एहतियातन तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की। उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के कारण यह निर्णय लिया गया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी।"

एक सप्ताह पहले भी हुई आपातकालीन लैंडिंग

इससे पहले 23 जुलाई को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में भी तकनीकी खराबी देखी गई थी। इस कारण फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद यात्रियों के विए वैकल्पिक उड़ान की सुविधा दी गई।