Kerala: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
केरल में 154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एक सप्ताह पहले भी दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 12:38 PM (IST)
केरल, एजेंसी। 154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Kerala | Trichy-Sharjah Air India Express flight 613 with 154 passengers onboard to make precautionary landing at Thiruvananthapuram airport due to technical reasons
— ANI (@ANI) July 31, 2023
एयर इंडिया की ओर से आया बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रवक्ता ने कहा, "तिरुचिरापल्ली और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली उड़ान IX613 ने आज एहतियातन तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की। उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के कारण यह निर्णय लिया गया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी।"