Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kerala: कोच्चि में नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सेलर की मौत; बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के दिए गए आदेश

भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा आईएनएस गरुड़ के रनवे पर हुआ। इस हादसे में एक सेलर की जान चली गई। भारतीय नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक नियमित रखरखाव जांच के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 04 Nov 2023 07:09 PM (IST)
Hero Image
ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ चेतक हेलीकॉप्टर (फाइल फोटो)

एजेंसी, कोच्चि। केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा आईएनएस गरुड़ के रनवे पर हुआ। इस हादसे में एक सेलर की जान चली गई।

सूत्रों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है। जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस दौरान हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई। बता दें कि हेलीकॉप्टर एक नियमित ट्रेनिंग उड़ान पर था। हादसे में घायल हुए एक सेलर का नौसेना बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश

नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक, नियमित रखरखाव जांच के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Kerala: बेटे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर पिता ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी