Move to Jagran APP

Kochi: केरल की अधिकारी ने किया दिल छू लेने वाला काम, अस्पताल में भर्ती महिला के बच्चे को कराया स्तनपान

कोच्चि से दिल को छू लेने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कि कोच्चि महिला पुलिस स्टेशन की सिविल पुलिस अधिकारी एम ए आर्य ने एक भूखे चार महीने के बच्चे को स्तनपान कराया जबकि शिशु की बीमार माँ पास के अस्पताल में भर्ती थी। अधिकारी आर्य एर्नाकुलम जनरल अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रही महिला के रोते हुए बच्चे को स्तनपान कराने के लिए आगे बढ़ीं।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 24 Nov 2023 01:14 PM (IST)
Hero Image
केरल की अधिकारी ने किया दिल छू लेने वाला काम
पीटीआई, कोच्चि। कोच्चि से दिल को छू लेने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कि कोच्चि महिला पुलिस स्टेशन की सिविल पुलिस अधिकारी एम ए आर्य ने एक भूखे चार महीने के बच्चे को स्तनपान कराया, जबकि शिशु की बीमार माँ पास के अस्पताल में भर्ती थी।

नौ महीने के बच्चे की मां, अधिकारी आर्य, एर्नाकुलम जनरल अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रहे पटना निवासी के रोते हुए बच्चे को स्तनपान कराने के लिए आगे बढ़ीं।

बीमार पटना निवासी के चार बच्चों को, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, सहायता के लिए गुरुवार को कोच्चि सिटी महिला थाने लाया गया था।

पुलिस के मुताबिक, परिवार काफी समय से केरल में रह रहा था। उन्होंने बताया कि पटना की महिला का पति फिलहाल एक मामले में जेल में है।

जबकि थाने में पुलिसकर्मी तीन बड़े बच्चों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए आगे आए, आर्या ने अपने कर्तव्य से परे जाकर सबसे छोटे बच्चे को स्तनपान कराने की पेशकश की।

शहर पुलिस ने आर्य के इस काम की सराहना की।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बाद में बच्चों को बाल देखभाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया, ताकि अधिक उपयुक्त वातावरण में उनकी देखरेख सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस ने उस पल को कैद करते हुए एक तस्वीर भी साझा की जब अधिकारी ने बच्चे को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें- China Pneumonia: चीन में फिर से फैल रही नई बीमारी, WHO हुआ सख्त; दिए हर जानकारी साझा करने के निर्देश

यह भी पढ़ें- India-Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में दरार, दिल्ली से दूतावास ने समेटा बोरिया-बिस्तर; ये है वजह