केरल में PFI की राजनीतिक शाखा SDPI करना चाहती है यूडीएफ को समर्थन, भाजपा की राहुल से रुख स्पष्ट करने की मांग
केरल भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के मिल रहे समर्थन पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। एसडीपीआई प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एसडीपीआई से कभी मदद नहीं मांगी और इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है।
पीटीआई, वायनाड। केरल भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के मिल रहे समर्थन पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। एसडीपीआई प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा है।
लपुझा लोकसभा सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एसडीपीआई से कभी मदद नहीं मांगी और इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने मीडिया से कहा कि यूडीएफ और एसडीपीआई के बीच कोई सहमति नहीं बनी है।
एसडीपीआई ने यूडीएफ को समर्थन करने को कहा
एक दिन पहले एसडीपीआई के प्रदेश नेतृत्व ने कहा था कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ का समर्थन करने का निर्णय लिया है। वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दे रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह संगठन देश को तोड़ने के प्रयास में जुटा है।एसडीपीआई पर हिंदुओं को मारने का आरोप
भाजपा नेता ने एसडीपीआई और पीएफआई पर हिंदुओं और ईसाइयों को मारने, मंदिरों और चर्चों को नष्ट करने और भाजपा नेताओं एवं धार्मिक प्रमुखों पर हमला के अपने इरादे की खुलेआम घोषणा करने का आरोप लगाया।