'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' वॉट्सऐप ग्रुप मामले में पुलिस का खुलासा- हैक नहीं हुआ था IAS का फोन
Kerala केरल के विवादित मल्लू हिंदू ऑफिसर्स वॉट्सऐप ग्रुप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आईएएस के गोपालकृष्णन का फोन हैक नहीं हुआ था। गौरतलब है कि उन्हीं के फोन से ये ग्रुप बनाए जाने की जानकारी सामने आई थी। पुलिस कई स्तर के सत्यापन के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है। जानिए क्या है पूरा मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में आईएएस अधिकारियों के कथित 'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' और 'मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स' नाम के वॉट्सऐप ग्रुप को लेकर चल रहे विवाद के बीच पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि आईएएस के गोपालकृष्णन का फोन हैक नहीं हुआ था, जिनके फोन से यह ग्रुप बनाया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस की ओर से फोन हैक होने का दावा करने के बाद पुलिस ने व्हाट्सएप, गूगल और अधिकारी के इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) से मामले की जांच के लिए संपर्क साधा था। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने पाया कि अधिकारी के फोन के हैक होने का दावा गलत था। तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिश्नर ने मामले में केरल के डीजीपी को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें खुलासा किया गया है कि जब ये ग्रुप बनाए गए थे, तब फोन सुरक्षित था।
अधिकारी के ही फोन से बनाए गए थे ग्रुप
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने पुष्टि की है कि ये ग्रुप आईएएस अधिकारी के डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए एप्लीकेशन से ही बनाए गए थे। गूगल ने भी पुष्टि की है कि डिवाइस पर कोई अनधिकृत एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं था, जिससे तीसरे पक्ष द्वारा रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कोई छेड़छाड़ की गई हो। हालांकि, पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट होने के लिए फोन का फॉरेंसिक विश्लेषण करने की योजना बना रही है।गौरतलब है कि यह मामला दीवाली के दौरान सामने आया था, जब केरल कैडर से संबंधित कई आईएएस अधिकारियों को 'मल्लू हिंदू अधिकारी' नामक एक नए व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। व्हाट्सएप ग्रुप में कैडर के केवल हिंदू अधिकारी शामिल थे, जो कि आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन के फोन नंबर से बनाया गया था।
कई अधिकारियों ने जताई आपत्ति
इस पर तुरंत आपत्ति जताई गई। कई अधिकारियों ने इसे अनुचित और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के विपरीत पाया, जिनका अधिकारियों से पालन करने की अपेक्षा की जाती है। गोपालकृष्णन ने दावा किया कि व्हाट्सएप ग्रुप को बनाने के एक दिन बाद ही खत्म कर दिया गया और उनका फोन हैक कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी सहमति के बिना उनके संपर्कों का उपयोग करके कई ग्रुप बनाए गए। पता चला है कि अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- छठ पूजा से वापस लौटने वालों को लेकर रेलवे का अहम फैसला, इन शहरों के लिए चलाई जाएंगी तीन हजार स्पेशल ट्रेनें