Move to Jagran APP

Kozhikode train fire case: ट्रेन में आग लगाने के मामले में केरल पुलिस PFI और SDPI लिंक की कर रही जांच

Kozhikode train fire case कोझिकोड ट्रेन आग मामले में केरल पुलिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDPI) लिंक की भी जांच कर रही है। पुलिस जांचकर्ताओं का मानना है कि शाहरुख सैफी को केरल से कुछ मदद मिली थी।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 09 Apr 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
ट्रेन में आग लगाने के मामले में केरल पुलिस PFI और SDPI लिंक की कर रही जांच
तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। Kozhikode train fire case: कोझिकोड ट्रेन आग मामले के आरोपी शाहरुख सैफी ने जांचकर्ताओं के सामने बयान दिया है कि उसने खुद ही हमले की योजना बनाई थी। पुलिस उसके बयान को सच नहीं मान रही है। केरल पुलिस इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDPI) लिंक की भी जांच कर रही है।

मामले की जांच कर रहे हैं केरल पुलिस के सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शाहरुख सैफी द्वारा दिए गए बयानों में अब भी कई बिंदु गायब हैं।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से किया गिरफ्तार

अलाप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में 2 अप्रैल की रात एक युवक ने आग लगा दी थी। इस दर्दनाक हादसे में दो साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और उनके शव रेलवे ट्रैक पर मिले थे।

कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए चार लोगों में से कई घायल हुए और घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला था और उसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया।

जांच को भटकाने की कर रहा कोशिश

एडीजीपी एमआर अजीत कुमार के नेतृत्व में केरल पुलिस की विशेष टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वह जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है और सवालों का उचित जवाब नहीं दे रहा है।

पुलिस जांचकर्ताओं का मानना है कि शाहरुख सैफी को केरल से कुछ मदद मिली थी। पुलिस इस बात की जांच कर रहे है कि आखिर वह केरल के पलक्कड़ जिले के शोरनूर कैसे पहुंचा और शोरनूर के कुझापुल्ली में एक ईंधन पंप से चार लीटर पेट्रोल कैसे खरीदा?