Corona Cases: केरल में कोविड-19 के 1,801 नए मामले दर्ज, सरकार ने इन लोगों के लिए मास्क को बताया अनिवार्य
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1801 नए मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 09 Apr 2023 05:10 AM (IST)
तिरुवनंतपुरम, एएनआई। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखी गई है। इसी बीच केरल में शनिवार को 1,800 से ज्यादा मामले सामने आए। बता दें कि केरल के तीनों शहरों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। जिसमें एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम शामिल हैं।
कोरोना के 1,801 नए मामले दर्ज
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1801 नए मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है। बता दें कि केरल में टेस्टिंग बढ़ाई गई है। अस्पताल में इस वक्त जितने मरीज हैं उनमें से महज 0.8 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन बेड की जरूरत है। वहीं, 1.2 प्रतिशत को आईसीयू बेड की जरूरत है।
केरल में कराई जा रही मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की अध्यक्षता में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक बुलाई गई। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन के पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मॉक ड्रिल कराई जा रही है।बयान के मुताबिक, कोरोना से ज्यादातर मौत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और मधुमेह और हाई बीपी जैसे बीमारियों से पीड़ित लोगों की हो रही हैं। बयान के मुताबिक, कोविड से जान गंवाने वालों में 85 फीसदी बुजुर्ग, जबकि शेष 15 फीसदी अन्य गंभीर बीमारियों वाले शामिल हैं।
इन लोगों के लिए अनिवार्य किया गया मास्क
बयान के मुताबिक, बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों को मास्क लगाने को कहा। बयान में कहा गया कि गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6,155 नए मामले सामने आए थे और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी।