Nipah Virus: क्या निपाह वायरस की वजह से केरल के कोझिकोड में लौटेगा लॉकडाउन? शनिवार तक शिक्षण संस्थान बंद
केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों और कोचिंगों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। कोझिकोड में इस वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य लोग पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से एक नौ वर्षीय बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:16 PM (IST)
तिरुअनंतपुरम, पीटीआई। केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों और कोचिंगों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है, लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
कितने लोगों की हुई मौत?
इस बीच निपाह संक्रमितों के इलाज के लिए उपलब्ध एकमात्र प्रायोगिक इलाज 'मोनोक्लोनल एंटीबाडी' को इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने राज्य में पहुंचा दिया है। कोझिकोड में इस वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीन अन्य लोग पाजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में से एक नौ वर्षीय बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: कोझिकोड में दो दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- स्थिति 2018 जैसी नहीं
'मोनोक्लोनल एंटीबाडी' के केरल पहुंचने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया कि एंटीवायरल की स्थिरता के बारे में केंद्रीय विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की गई थी। आगे की कार्रवाई या कदमों पर फैसला विशेषज्ञ समिति करेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सशंकित होने की जरूरत नहीं है। हम सब मिलकर इस स्थिति से निपट सकते हैं। दिन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एक बैठक भी हुई। एम102.4 मोनोक्लोनल एंटीबाडी को कोझिकोड में 2018 में निपाह संक्रमण के दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए आयात किया गया था। तब इसका उपयोग नहीं किया गया था, क्योंकि इसके आने तक वायरस का संक्रमण खत्म हो चुका था।
आइसीएमआर ने सैंपलों की जांच में तेजी लाने के लिए अपनी मोबाइल बीएसएल-3 लैब भी कोझिकोड भेजी है। अभी तक सैंपलों को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (NIV) में भेजा जा रहा था। इसके अलावा राजीव गांधी सेंटर फार बायोटेक्नोलाजी ने भी पूर्ण रूप से सुसज्जित मोबाइल वायरोलाजी टेस्टिंग लैब कोझिकोड भेजी है।