त्रिची में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद दो घंटे तक हवा में लगाता रहा चक्कर
केरल के त्रिची में एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के बाद दो घंटे से एयरपोर्ट के चारों ओर ही चक्कर लगाता रहा। अंतत काफी कोशिशों के बाद उसे सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। इससे पहले विमान में उड़ान भरते ही तकनीकी समस्या आ गई थी जिसके बाद वापस लैंड कराने में समस्या आ रही थी। जानें क्या है पूरा मामला।
एजेंसी, तिरुचिरापल्ली। त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की वापस त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई है। इससे पहले टेक ऑफ करते ही विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह दो घंटे तक एयरपोर्ट के चारों ओर ही चक्कर लगाता रहा।
जानकारी के अनुसार विमान में हाइड्रोलिक से संबंधित खराबी आ गई थी। एहतियातन एयरपोर्ट पर पहले ही इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी कर ली गई थी। एम्बुलेंस और फायर टेंडर भी एयरपोर्ट पर तैनात थे। विमान में तकरीबन 142 यात्री सवार थे।
#WATCH | Tamil Nadu: The Air India Express Flight IX 613 from Tiruchirapalli to Sharjah, which faced a technical problem (Hydraulic failure), has landed safely at Tiruchirapalli airport.
— ANI (@ANI) October 11, 2024
(Outside visuals from Tiruchirapalli airport) pic.twitter.com/ttcQCMW7HJ
लैंडिग गियर में खराबी
आईएएनएस के अनुसार, त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान में 141 यात्री सवार थे। शाम 5.40 बजे तिरुचि हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इस विमान में टेकऑफ के तुरंत बाद हाइड्रोलिक समस्या आ गई, जिससे विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और पहिए पीछे नहीं हट पाए।पायलट ने आपातकाल की घोषणा की और सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए, जिसमें विमान के ईंधन के वजन को कम करने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक त्रिची हवाई क्षेत्र का चक्कर लगाना शामिल था, जो सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग के लिए एक आवश्यक कदम था। सभी 141 यात्री सुरक्षित बताए गए हैं और एयर इंडिया ने आश्वासन दिया है कि स्थिति को सुचारू रूप से हल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
(विमान काफी देर तक त्रिची एयरपोर्ट के चारों ओर ही चक्कर लगाता रहा। Photo- flightradar24)