Move to Jagran APP

केरल में AI कैमरों को लेकर मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, कहा- पहले के मुकाबले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन...

केरल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगाए जाने के बाद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। ये दावा केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने किया है। परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे शुरू होने के बाद से राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब लगभग ढाई लाख मामले ही दर्ज किए जा रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 10 Sep 2023 06:35 PM (IST)
Hero Image
केरल में कारगर साबित हुआ AI ट्रैफिक कैमरा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आई कमी। (फाइल फोटो)
कोच्चि, एजेंसी। केरल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे (Artificial Intelligence Camera) लगाए जाने के बाद से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules)) के उल्लंघन में कमी आई है। ये दावा केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने किया है। परिवहन मंत्री एंटनी राजू (Kerala Transport Minister Antony Raju) ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे शुरू होने के बाद से राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आई है।

ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट में आई कमी

दरअसल, केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा स्वयंसेवकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में हर महीने लगभग 4.5 लाख ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की जाती थी, लेकिन जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगाए गए हैं। ये संख्या कम हो गई है। अब लगभग ढाई लाख मामले ही दर्ज किए जाते हैं।

समाज के लिए फायदेमंद है एआई कैमरे- एंटनी राजू

परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि केरल ने यह साबित कर दिया है कि एआई कैमरे समाज के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि एआई कैमरों को राज्य में लगाए जाने से पहले साढ़े चार लाख ट्रैकिफ उल्लंघन के मामले दर्ज होते थे। हालांकि, सरकार ने इन्हें रोकने के लिए कदम उठाए और राज्य में जून में एआई कैमरे लगवाए, जिसके बाद से यह संख्या घटकर ढाई लाख रह गई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आई है।

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी

मंत्री ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने से इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि एआई कैमरों ने वीआईपी से लेकर आम जनता तक के ट्रैफिक उल्लंघनों को दर्ज किया है। जिससे यह पता चलता है कि कानून हर किसी के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि एआई कैमरे समाज के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- Vietnam Facts: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दौरे से फिर चर्चा में वियतनाम, जानें इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें

यह भी पढ़ें- G20 Summit: डिनर में विश्व नेताओं ने किया भारत की संगीत विरासत का अनुभव, यह परफॉर्मेंस बना आकर्षण का केंद्र