केरल में AI कैमरों को लेकर मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, कहा- पहले के मुकाबले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन...
केरल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे लगाए जाने के बाद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। ये दावा केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने किया है। परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे शुरू होने के बाद से राज्य में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब लगभग ढाई लाख मामले ही दर्ज किए जा रहे हैं।
ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट में आई कमी
समाज के लिए फायदेमंद है एआई कैमरे- एंटनी राजू
परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने बताया कि केरल ने यह साबित कर दिया है कि एआई कैमरे समाज के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि एआई कैमरों को राज्य में लगाए जाने से पहले साढ़े चार लाख ट्रैकिफ उल्लंघन के मामले दर्ज होते थे। हालांकि, सरकार ने इन्हें रोकने के लिए कदम उठाए और राज्य में जून में एआई कैमरे लगवाए, जिसके बाद से यह संख्या घटकर ढाई लाख रह गई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आई है।