Move to Jagran APP

Kerala: केरल के कोझिकोड में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे; एक दूसरे को बचाने में गई जान

केरल के कोझिकोड जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये हादसा शनिवार को उत्तरी कोझिकोड जिले के कुन्नमंगलम में हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हादसा उस समय हुआ होगा जब लड़का अचानक पानी में बह गया। तभी ये हादसा हुआ।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 11 Feb 2024 06:33 AM (IST)
Hero Image
Kerala: केरल के कोझिकोड में दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे (फाइल फोटो)
पीटीआई, कोझिकोड। केरल के कोझिकोड जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये हादसा शनिवार को उत्तरी कोझिकोड जिले के कुन्नमंगलम में हुआ है।

नदी में नहाने गए थे तीनों लोग

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान महिला सिंधु उर्फ ​​मिनी, उसकी बेटी अथिरा और रिश्तेदार 13 वर्षीय अद्वैत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह सभी लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे।

लड़के को बचाने के दौरान हुआ हादसा- पुलिस

कुन्नमंगलम पुलिस स्टेशन से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हादसा उस समय हुआ होगा, जब लड़का अचानक पानी में बह गया। इस दौरान महिला और उसकी बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की।

अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई थी मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- 20 साल में बढ़ी 'सजा-ए-मौत' पाने वाले कैदियों की संख्या, 2023 में 120 दोषियों को सुनाई मौत की सजा

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में तमिलनाडु में एनआइए की छापेमारी, 27 स्थानों पर ली गई तलाशी