Kerala: वायनाड में वेटनरी छात्र को कपड़े उतारकर बेल्ट और तार से पीटा गया था, इस छात्र संगठन पर लगा हत्या का आरोप
केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन की मौत से जुड़े मामले में पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वह 18 फरवरी को कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम में लटका मिला था। पुलिस ने 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस ने अदालत से जमानत न देने का आग्रह किया है।
पीटीआई, वायनाड। केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन की मौत से जुड़े मामले में पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वह 18 फरवरी को कॉलेज हॉस्टल के बाथरूम में लटका मिला था।
पुलिस ने 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने रविवार को सौंपी रिपोर्ट में अदालत से जमानत न देने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि सिद्धार्थन पर हमले के लिए बेल्ट और केबल तार का इस्तेमाल किया गया था।
अंडरवियर उतार कर आरोपितों ने हमला बोला
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सहपाठियों और सीनियर ने उसपर कॉलेज की एक छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सिद्धार्थन इस मुद्दे को लेकर पुलिस के पास आने की जगह कॉलेज चला गया। वहां उसके अंडरवियर उतार दिए गए और आरोपितों ने उस पर हमला बोला। कुछ ने बेल्ट और केबल तार से भी पिटाई की।सिद्धार्थन आत्महत्या नहीं कर सकता- माता-पिता
यह 16 फरवरी रात नौ बजे से 17 फरवरी सुबह दो बजे तक जारी रहा। पुलिस ने अदालत से आरोपित को जमानत न देने का आग्रह करते हुए कहा कि उसके माता-पिता ने पूरी जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता।एसएफआई पर लगा हत्या का आरोप
इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की छात्र इकाई एसएफआई पर सिद्धार्थन की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि एसएफआइ ने इसे खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ...तो भाजपा नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते', मैं हूं मोदी का परिवार पर क्या बोली कांग्रेस