King Charles: बेंगलुरु के तीन दिवसीय सीक्रेट दौरे पर रहे किंग चार्ल्स, ताजपोशी के बाद की पहली भारत यात्रा
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी रानी कैमिला बुधवार को स्वास्थ्य उपचार के लिए बेंगलुरु पहुंचे। यहां किंग चार्ल्स सौकया इंटरनेशनल होलिस्टिक सेंटर में अपने उपचार के लिये आए। व्हाइटफील्ड के पास स्थिति यह सेंटर योग और ध्यान सत्रों और उपचारों सहित कायाकल्प उपचार के लिए जाना जाता है। वे यहां तीन दिन ठहरे और आस्ट्रेलिया के लिए अपनी पत्नी कैमिला के साथ रवाना हो गए।
पीटीआई, बेंगलुरु। भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति पर अत्यधिक भरोसा रखने वाले ब्रिटेन के किंग चार्ल्स बेंगलुरु के एक चिकित्सा सुविधा केंद्र में तीन दिन ठहरे और आस्ट्रेलिया के लिए अपनी पत्नी कैमिला के साथ रवाना हो गए।
किंग चार्ल्स पहले भी होलिस्टिक सेंटर में आते रहे
बेंगलुरु के इस प्रसिद्ध वेलनेस सेंटर में उन्होंने आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और योग के जरिये बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं लीं। कैंसर के मरीज किंग चार्ल्स बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास सामेथनाहल्ली में स्थित सौकया इंटरनेशनल होलिस्टिक सेंटर में पहले भी आते रहे हैं।
प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का प्रयोग
30 एकड़ में फैले प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस परिसर में शरीर को नई ऊर्जा से भरने के लिए प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है। यह अस्पताल डॉ इसाक मथाई का है जो ब्रिटेन के राजा की ताजपोशी में शामिल होने वाले कुछ चुनिंदा आमंत्रित लोगों में शामिल थे।