एक बार फिर नहीं मिला किंगफिशर विला को खरीदार, नहीं हो पाई नीलामी
इससे पहले अगस्त 2016 और उससे भी पहले मार्च 2016 में इसकी नीलामी करने की कोशिश की गई थी।
मुंबई, पीटीआई। देश के कई बैंकों द्वारा लिए गए लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के चलते विजय माल्या को कुछ समय पहले ही भगोड़ा घोषित किया गया था। कर्ज वसूलने के लिए बैंक अब माल्या की संपत्ति की नीलामी कर रहे हैं लेकिन इस काम में भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके गोवा में स्थित किंगफिशर विला की गुरुवार को नीलामी थी लेकिन एक बार फिर इस विला को कोई खरीदार नहीं मिला।
इससे पहले हो चुकी नीलामी में कोई खरीदार न मिलने के बाद इस बार इसके आरक्षित मूल्य को थोड़ा कम रखा गया था। इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रुपए रखा गया। आपको बता दें कि यह अक्टूबर की नीलामी के मूल्य से पांच फीसद कम है।
पढ़ें- बैंक इस हफ्ते फिर से नीलाम करेंगे विजय माल्या की दो संपत्ति, इस बार कम होगा आरक्षित मूल्य
सूत्रों के मुताबिक विला की नीलामी न होने का एक कारण ये भी है कि रियल स्टेट का कारोबार नोटबंदी के बाद से धड़ाम से गिरा है और इस वजह से लोग इस फील्ड में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं।
इससे पहले अगस्त 2016 और उससे भी पहले मार्च 2016 में इसकी नीलामी करने की कोशिश की गई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक तीन बार भारी डिस्काउंट देने के बाद भी अभी तक कोई इनकी बोली लगाने नहीं पहुंचा। ऐसा ही हाल माल्या के किंगफीशर हाउस का भी बताया जा रहा है। बीते अगस्त, इसकी नीलामी के लिए भी 135 करोड़ रुपये की बोली का शुरुआती रेट तय किया गया जो मार्च 2016 में 150 करोड़ था। 10 फीसद का डिस्काउंट देने के बाद भी इसकी नीलामी नहीं हो पाई है क्योंकि खरीदारों को इसके दाम अभी भी काफी ज्यादा लग रहे हैं।
पढ़ें- माल्या के लग्जरी विमान की नीलामी की फिर होगी कोशिश
माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, ऐक्सिस समेत कई बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।
तीन एकड़ में फैला है माल्या का शानदार विला:
ये विला गोवा के कांडोलम बीच के पास है। इस घर को पारम्परिक गोवा स्टाइल में डिजाइन किया गया है। विजय माल्या का यह शानदार विला तीन एकड़ में फैला है। यानी इसमें एक नहीं बल्कि फुटबॉल के तीन मैदान बनाए जा सकते हैं। माल्या का यह विला शानदार पार्टियों के लिए अक्सर चर्चा में रहता था, जिसमें बीते दिंसबर को उनके जन्मदिन पर दी गई पार्टी भी शामिल है। इस पार्टी में एनरीके एग्लियास ने परफॉर्म किया था।
क्या है विला में खास:
इस बंगले में तीन बड़े बेडरूम और एक बड़ा लिविंग रूम है। लिविंग रूम में टीकवुड से बने फर्नीचर और फैन्सी होम थिएटर सिस्टम है। यह बीच से कनेक्टेड है। ऐसा माना जाता है कि यह बंगला माल्या का सबसे पसंदीदा स्पॉट है। बंगले के लॉन के अंत में एक ‘सी फेसिंग’ आलीशान बेडरूम है।
बैंकों ने यूनाइटेड स्प्रिट्स से अपने कब्जे में लिया था विला:
आपको बता दें कि माल्या इस विला में कभी खर्चीली पार्टियां दिया करते थे। वहीं यूनाइटेड स्प्रिट्स के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा बैंकों को मिला था। बैंकों ने इस विला को खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्टू्बर की तारीख निरीक्षण के लिए तय की थी। इन चार दिनों में काफी सारी इकाइयों ने विला का निरीक्षण किया।
जानिए क्या है विजय माल्या से जुड़ा मामला?
- विजय माल्या पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का बकाया है।
- स्टेट बैंक ने वर्ष 2015 में माल्या को विलफुल डिफॉल्टर करार दिया था। इसके बाद कई और बैंक भी ऐसा कर चुके हैं।
- विजय माल्या के साथ उनकी होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स और किंगफिशर एयरलाइन्स को भी विलफुल डिफॉल्टर हैं।
- माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स अक्टूबर 2012 से बंद पड़ी है। विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स चलाते थे। इस कंपनी का घाटा साल-दर-साल बढ़ता रहा। वे बैंकों से लगातार कर्ज लेते रहे।
- उन पर बकाया कर्ज 9000 करोड़ रुपए तक हो गया। उनके ट्रेडमार्क सीज किए गए। लेकिन पूरी रिकवरी नहीं हो पाई।
- फरवरी में बैंकों ने पहले कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
- फरवरी में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को सरकार के ही वकीलों ने बताया कि माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर जा चुके हैं।
- माल्या के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है।
पढ़ें- किंगफिशर विला की नीलामी आज, जानिए विला में क्या है खास