Move to Jagran APP

Singer KK Death News: नहीं रहे 'जिंदगी दो पल की' गाने वाले मशहूर गायक केके, कोलकाता में Live performance के बाद निधन

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का कोलकाता में प्रदर्शन के बाद निधन हो गया। 53 साल की आयु में उनका निधन हो गया। कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के दौरान वो अचानक स्टेज पर गिर पड़े जिसके बाद उनका देहांत हो गया।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:47 PM (IST)
Hero Image
केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की मौत हो गई। फोटो- Instagram
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं, का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया। कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के दौरान वो अचानक स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सीएमआरआई (CMRI Hospital) अस्पताल लाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए। पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिस्वास ने कहा, 'उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। परिवार के लोग बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचेंगे। 

 केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। बता दें कि केके दो दिन के कान्सर्ट के लिए कलकाता आए हुए थे। उन्होंने सोमवार को विवेकानंद कालेज में कान्सर्ट किया था।  

गायक का आखिरी गाना

पल म्यूजिक एलबम से की थी करियर की शुरुआत

यहां तक कि 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने 'जोश आफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गाने श्रोताओं को बहुत ही पसंद आते हैं।

कृष्णकुमार कुन्नाथ अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे। उनका इंस्टाग्राम पेज हाल ही में आठ घंटे पहले कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम से अपडेट साझा कर रहा था। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। 

पीएम मोदी ने जताया शोक

कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

खुद को विवादों से दूर रखते थे

आज के समय में जहां अभिनेताओं के साथ साथ निर्देशक,निर्माता, गायक, कोरियोग्राफर सभी कैमरे के सामने आकर चर्चा में बने रहते हैं तो वहीं केके एक ऐसे गायक हैं जो खुद को विवादों से दूर रखते थे और कैमरे के सामने आना भी ज्यादा पसंद नहीं करते थे। केके को अपने काम गिनवाना या मीडिया के सामने बने रहना सही नहीं लगता था।

गौरतलब है कि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद केके मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहे थे। हालांकि उनकी किस्मत में तो बालीवुड में आना लिखा था। ऐसे में उन्होंने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी और मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए बालीवुड में आ गए। इसके बाद कंपोजर लेस्ले लुईस के साथ मिलकर उन्होंने पल एलबम बनाया और इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही केके के लिए बालीवुड के दरवाजे खुल गए।

'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला

बालीवुड में केके को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि उनका डेब्यू गाना फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम' था इसमें उन्होंने दो लाइनें ही गाई हैं। बीच में उन्होंने कुछ गाने गाए लेकिन वो लोगों का ध्यान खींचने में सक्षम नहीं रहे।

'तड़प तड़प' गाने के बाद केके की गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में 'यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है' जैसे गाने शामिल हैं। केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रसिद्ध गायक श्री कृष्णकुमार कुन्नाथ के आकस्मिक निधन से व्यथित हूं। अपनी भावपूर्ण आवाज और मधुर गायन के लिए जाने जाने वाले श्री केके का निधन संगीत की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। शांति!'

गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने केके के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'केके एक महान गायक और पारिवारिक व्यक्ति थे। बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा कि केके ने एक सादा और शांत जीवन जिया, उन्हें कभी भी कई पार्टियों में शामिल होते नहीं देखा। उनके साथ मेरी ढेर सारी यादें हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।