Move to Jagran APP

सबसे बड़े ही नहीं, सबसे महंगे भी हैं सरदार, जानें आखिर क्‍या है यहां का किराया

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ घूमने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट बुक की जा सकती है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 04 Nov 2018 01:35 PM (IST)
Hero Image
सबसे बड़े ही नहीं, सबसे महंगे भी हैं सरदार, जानें आखिर क्‍या है यहां का किराया
नई दिल्‍ली (जागरण स्‍पेशल)। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का टिकट देश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की अपेक्षा महंगा भी है। 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति का रिकॉर्ड अब ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम दर्ज हो गया है। इसके बाद से लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। यह बात और है कि देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के टिकट से यहां का टिकट कई गुना महंगा है, लेकिन पर्यटन के शौकीन जब 145 मीटर ऊंचाई से यानी सरदार पटेल के हृदय से वहां का विहंगम नजारा देखेंगे तो यह टिकट किसी को भी महंगी नहीं लगेगी। अगर आप भी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखने जाना चाहते हैं तो आपकी सुविधा के लिए हम बता रहे हैं कि आपको क्या करना होगा।

ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट 
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ घूमने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट बुक की जा सकती है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए आपको वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ऑफलाइन टिकट काउंटर से ले सकते हैं। आपको बता दें कि टिकट दो श्रेणी में मिलेगी, एक डेक व्यू व दूसरी एंट्री। दर्शक हफ्ते के सातों दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक यहां आ सकेंगे

सबसे ज्यादा महंगा है यहां का टिकट

टिकट की अलग श्रेणी 
तीन साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री मुफ्त है। तीन से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये टिकट है। वहीं बड़ों के लिए इस टिकट की कीमत 120 रुपये है।

डेक व्यू टिकट क्या है? 
इस टिकट खरीदने के लिए आपको 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें ऑब्जर्वेशन डेक में एंट्री के साथ, वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मेमोरियल, म्यूजियम, ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी साइट और सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं।

एंट्री टिकट में क्या है? 
इससे आप वैली ऑफ फ्लावर, मेमोरियल, म्यूजियम और ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ सरदार सरोवर डैम घूम सकते हैं।

ऐसे पहुंच सकते हैं केवड़िया डैम
गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया डैम में बनी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने के लिए आपको केवड़िया पहुंचना होगा। अगर आप रेल या हवाई जहाज से यहां जाना चाहते हैं तो वडोदरा सबसे पास पड़ेगा। यहां केवड़िया से 89 किमी दूर है। सड़क मार्ग से आप यहां आसानी से दो घंटे से भी कम समय में पहुंच सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को वडोदरा दूर पड़े वो भरूच से भी यहां पहुंच सकते हैं। भरूच रेलवे स्टेशन यहां से नजदीक है।

अन्‍य स्‍थलों का टिकट

लाल किला
दिल्ली स्थित मुगलकालीन इमारत लाल किला को देखने के लिए आम भारतीयको 35 रुपये का टिकट लेना होता है। 2007 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर में शामिल किया था।

कुतुब मीनार
देश की राजधानी दिल्ली में बनी देश की दूसरी सबसे ऊंची इस मीनार को देखने के लिए भी 35 रुपये खर्चने होते हैं।

ताजमहल
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल घूमने के लिए एक भारतीय व्यक्ति को 50 रुपये का टिकट लेना होता है।

दुनिया के सबसे ऊंचे हनुमान 
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के परिताला में दुनिया के सबसे बड़े हनुमान ‘वीर अभय अंजनी हनुमान की प्रतिमा बनी है। जिसकी ऊंचाई 41 मीटर है। यहां आने के लिए कोई टिकट नहीं लगता। हर साल लाखों लोग यहां दर्शनों के लिए आते हैं।

देश का सबसे ऊंचा घड़ी का टॉवर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हुशैनाबाद क्लॉक टावर देश का सबसे ऊंचा क्लॉक टॉवर है। इसे 1881 मे बनाया गया था। इसकी ऊंचाई 67 मीटर है। यहां घूमने के लिए कोई टिकट नहीं है।