TOP 10 News: WHO की रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे विशेषज्ञ, सीक्रेट बैलेट से होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
TOP 10 Stories 6 October 2022 आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को विशेषज्ञों के चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिये होगी।
By Ashisha Singh RajputEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:20 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसा घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को विशेषज्ञों के चार सदस्यीय पैनल का गठन किया, जो गाम्बिया में भारत में बने कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मिली प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट की जांच करेगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिये होगी। इसमें यह मालूम नहीं चल पाएगा कि किसने किसको वोट दिया।
पढ़ें आज की टॅाप 10 खबरें
1- Cough Syrup Deaths: सरकार ने बनाया WHO की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों का पैनलकेंद्र सरकार ने बुधवार को विशेषज्ञों के चार सदस्यीय पैनल का गठन किया, जो गाम्बिया में भारत में बने कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मिली प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट की जांच करेगा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। तकनीकी विशेषज्ञों की चार सदस्यीय समिति के अध्यक्ष के रूप में स्थायी राष्ट्रीय चिकित्सा समिति के उपाध्यक्ष डा वाई के गुप्ता हैं।
2- सीक्रेट बैलेट से होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, प्रतिनिधियों पर दबाव डालने-डराने की गुंजाइश नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिये होगी। इसमें यह मालूम नहीं चल पाएगा कि किसने किसको वोट दिया। चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने यह कदम उठाते हुए साफ कर दिया है कि वोटों की गिनती से पहले सभी राज्यों के मतपत्रों को भी मिला दिया जाएगा। ताकि किस राज्य में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले यह भी पता नहीं चल पाए।
3- CPI Inflation September 2022: अगस्त के मुकाबले सितंबर में बढ़ी मुद्रास्फीति, खुदरा महंगाई 7.41 फीसद हुई
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को हाल-फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। देश में खुदरा महंगाई दर (Consumer Price Index- CPI) में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) बढ़कर 7.41 प्रतिशत हो गई है। यह अगस्त में 7 प्रतिशत थी। सितंबर 2021 में यह 4.35 फीसद थी।
4- रेलवे के 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, कैबिनेट ने लगाई मुहरकैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान को भी मंजूरी दी। रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।
5- PM-DevINE Scheme: जानें क्या है पीएम-डिवाइन योजना? पूर्वोत्तर के विकास के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरीकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘‘उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल’’ नाम से एक नयी योजना को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिस पर चार वर्ष की अवधि में 6,600 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ‘‘उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल’’ (पीएम-डिवाइन) योजना को मंजूरी दी।
6- सरकार चुकाएगी सस्ते गैस सिलेंडर की कीमत, घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियों को 22,000 करोड़सरकार घाटे की भरपाई के लिए राज्य के स्वामित्व वाले तीन खुदरा ईंधन विक्रेताओं को 22,000 करोड़ का एकमुश्त अनुदान देगी। कैबिनेट ने नुकसान की भरपाई के लिए सार्वजनिक तेल कंपनियों को 22,000 करोड़ के अनुदान को मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में घरेलू रसोई गैस एलपीजी को लागत से कम कीमत पर बेचने पर हुए नुकसान को कवर करने के लिए तेल कंपनियों को यह अनुदान दिया जा रहा है।
7- राष्ट्रीय फलक पर आने के लिए नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और केसीआर हुए सक्रियनागालैंड में नीतीश कुमार और गुजरात में अरविंद केजरीवाल की सक्रियता वास्तव में अपने क्षेत्रीय दल के दायरे से बाहर आने और कांग्रेस के कमजोर पड़ने की स्थिति में राष्ट्रीय फलक पर छाने की व्याकुलता है। इसी उद्देश्य को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी अपनी पार्टी के नाम से तेलंगाना हटाकर भारत जोड़ा है। नीतीश कुमार के जदयू और अरविंद केजरीवाल की आप ने अपने आधार वाले राज्यों समेत तीन राज्यों में क्षेत्रीय दल की मान्यता प्राप्त कर ली है।
8- 50 देश मिलकर मजबूत करेंगे यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम, रूसी हमले से हुआ है इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसानबेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System ) को मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्णय लेंगे। बुधवार को यह जमावड़ा नाटो की दो दिवसीय बैठक से इतर होगा, जिसमें सदस्य देशों के रक्षा मंत्री यूक्रेन युद्ध की ताजा स्थिति पर विचार किया जा रहा है। ये बैठकें सोमवार को रूस के यूक्रेन पर भीषण हमले के मद्देनजर आयोजित की गई हैं।
9- T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में बाबर आजम से आगे, जानिए किस नंबर पर हैं कोहली व रोहितफार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और साथ ही भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हाल में भारत की घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं और सूर्यकुमार के 838 अंक हैं।10- Goodbye Review: अमिताभ बच्चन ने बर्थडे से पहले फैंस को दिया तोहफा, आपको इमोशनल कर देगी 'गुडबाय' की कहानीजीवन का अंतिम सत्य मृत्यु है। जन्मदिन पर क्या करना है, इसके बारे में तो खूब योजनाएं बनाई जाती हैं। लेकिन इस दुनिया को कैसे अलविदा कहना है, इसकी योजना भला कौन बनाता है। इसी के आसपास निर्देशक और लेखक विकास बहल ने फिल्म गुडबाय की कहानी रची है। मुंबई में रह रही वकील तारा (रश्मिका मंदाना) अपना पहला केस जीतने की खुशी में पार्टी कर रही होती है। मां का कॉल आता है, लेकिन वह काट देती है। अगले दिन पता चलता है कि चंडीगढ़ में रह रही उसकी मां गायत्री भल्ला (नीना गुप्ता) का निधन हो गया है।