Doctor Murder Case LIVE Updates: पीड़िता के घर पहुंची IMA की टीम, डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के मामले को लेकर आज भी एम्स समेत कई चिकित्सा संस्थान ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। वहीं सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चल रहे डॉक्टरों के प्रदर्शन में आज टीएमसी के सांसद भी शामिल होंगे। मामले की सीबाआई जांच शुरू हो चुकी है।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। मंगलवार को डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल की। दिल्ली एम्स समेत कई अस्पातालों के ओपीडी में काम बाधित रही। बुधवार को एम्स और FAIMA ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) सहित अन्य रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने कहा कि जब तक चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मामले की सीबाआई जांच शुरू हो चुकी है।
कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, "आज जो कुछ भी हो रहा है, वह ममता बनर्जी की राजनीति के कारण है। घटना के तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं अपील करना चाहता हूं कि असली आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"
#WATCH | BJP MP Jagannath Sarkar says "Whatever is happening today, it is because of the politics of Mamata Banerjee. Attempts are being made to hide the facts of the incident. I want to appeal that the real accused should be arrested at the earliest..." pic.twitter.com/uhjB89Mh27
— ANI (@ANI) August 14, 2024
आरोपी की हुई मेडिकल जांच
ट्रेनी डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध करने वाले आरोपी संजय रॉय को सीबीआई द्वारा मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के कमांड अस्पताल लाया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष मेडिकल और फोरेंसिक टीम कोलकाता भेजी गई है।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Accused Sanjoy Roy brought to Command Hospital in Kolkata by CBI for a medical checkup.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Following Calcutta High Court order, the CBI has taken over the case and has sent a specialised medical and forensic team from… pic.twitter.com/GJkR22AWaO
Doctor Murder Case: पीड़िता से मिली आईएमए की टीम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की एक टीम बुधवार को 12 सदस्य पीड़िता के घर पहुंचे।
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बने तभी हड़ताल खत्म होगी: आरडीए
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा,"कोलकाता में जो हुआ, वह अपनी तरह की अकेली घटना नहीं है। देश में ऐसे कई मामले रोजाना हो रहे हैं। डॉक्टर होना सबसे महान व्यवसायों में से एक है, हम मंदिर जैसे माहौल में काम करते हैं, और अगर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीज कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे?"
इंद्र शेखर प्रसाद ने आगे कहा कि जब तक हमें डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए दीर्घकालिक और सख्त कानून का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।"
#WATCH | Delhi: President of the Resident Doctors Association, AIIMS, Dr Indra Shekhar Prasad says, "... What happened in Kolkata is not the only incident of its kind. Many such cases are happening on a daily basis in the country... Being a doctor is one of the noblest… https://t.co/fnYl3XtlBO pic.twitter.com/5kaNI2CdNv
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Doctor Murder Case: सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अपनी एडवाइजरी रद्द कर दी
सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर जारी की अपनी एडवाइजरी को रद्द कर दिया है। दरअसल, कोलकाता के अस्पताल में हुए जघन्य अपराध को लेकर (SMCH) के अधिकारियों ने महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक निर्देश जारी किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई।
Doctor Murder Case: सीएम ममता बनर्जी इस्तीफा दें: सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा,"सीबीआई को अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए और संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल), डॉ एसपी दास (सीएम के निजी चिकित्सक) और विनीत गोयल (कोलकाता सीपी) को हिरासत में लेना चाहिए।
सुवेंदु अधिकारी ने आगे सवाल पूछा कि सुशांत रॉय और डॉ अभिक 9 अगस्त को वहां क्यों गए थे? सबूत नष्ट करने के लिए? सीबीआई को तुरंत कदम उठाने चाहिए, अन्यथा जरूरत पड़ने पर राज्य के लोग अपनी आवाज उठाएंगे। भाजपा सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा चाहती है, वह स्वास्थ्य और गृह विभाग संभालती हैं।"
#WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari says, "...CBI should tighten its grasp and take Sandip Ghosh (former principal of RG Kar Medical College and Hospital), Dr SP Das (personal physician of CM) and Vineet Goyal (Kolkata CP) under custody...Why did Sushanta Roy and Dr Abhik… https://t.co/QwawromNXh pic.twitter.com/sW9kj8yOhI
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Kolkata Doctor Murder Case: सबूतों को सीबीआई दफ्तर लाया गया
वारदात से जुड़ी सभी दस्तावेजों को बंगाल पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। बुधवार को कोलकाता के सीबीआई दफ्तर (सीजीओ कॉम्पलेस) में सभी सबूत लाए गए। वहीं, आरोपी संजय रॉय को भी पुलिस सीजीओ कॉम्पलेस लेकर आई।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Visuals from CBI office at CGO Complex in Kolkata as Police officials enter the building with evidence and documents related to the case. Accused Sanjoy Roy has been brought here by the Police.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Following Calcutta… pic.twitter.com/7YTpptgNGM
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन का आज छठा दिन
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टरों और छात्रों के विरोध प्रदर्शन का आज छठा दिन है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Doctors and students stage a protest at RG Kar Medical College and Hospital against the rape-murder incident of a resident doctor of the hospital, which stirred nationwide protests concerning the security of doctors. pic.twitter.com/oya8hsZEOE
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल होंगे टीएमसी सांसद
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि वह भी डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं। सुखेंदु के एलान के मुताबिक वह आज (बुधवार) हड़ताली डॉक्टरों के हड़ताल में शामिल होंगे।
सुखेंदु ने कहा,"मैं प्रदर्शनकारियों को ज्वाइन करने जा रहा हूं। क्योंकि मेरी भी लाखों बंगाली परिवारों की तरह एक बेटी और छोटी पोती है। हमें इस मौके पर उठ खड़ा होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी है।"
Kolkata Doctor Murder Case: अस्पताल कॉम्पेलेक्स की जांच में जुटी सीबीआई
सीबीआई टीम के सदस्य पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Members of the CBI team from Delhi reach CGO Complex in Kolkata, West Bengal.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Following Calcutta High Court order, the CBI has taken over the case and has sent a specialised medical and forensic team from Delhi. pic.twitter.com/7AKzq5Nh16