Kolkata Doctor Murder Live Updates: आरजी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से हुई पूछताछ, जूनियर डॉक्टर्स समेत 25 लोग कलकत्ता HC में हुए पेश
Bengal Doctor Murder कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में एक चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज यानी मंगलवार को हड़ताल का एलान किया है। उधर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों का भी प्रदर्शन जारी है। दिल्ली एम्स लेकर कई अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं प्रभावित है।
Live Updates:
कोर्ट ने 25 लोगो से की पूछताछ
कलकत्ता हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस मामले को लोकर कलकत्ता हाईकोर्ट में कई जनहित याचिका दायर की गई। जनहित याचिकाओं पर आज मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश ने आज अदालत में कहा कि नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल को फिर प्रिंसिपल के रूप में कैसे नियुक्त किया जा सकता है? साथ ही कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को लंबी छुट्टी लेने का आदेश दिया है।आरजी अस्पताल पहुंची महिला आयोग की टीम
#WATCH | Uttar Pradesh: Doctors and medical students hold a protest at KGMU Lucknow.
— ANI (@ANI) August 13, 2024
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman… pic.twitter.com/mdMXgxlifD
दिल्ली के कई अस्पताल में आज ओपीडी सेवाएं बंद
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस वजह से ओपीडी और नियमित सर्जरी प्रभावित है।#WATCH | Dr Indra Shekhar Prasad, President, Resident Doctors Association AIIMS Delhi, says, " This is such a serious incident. A woman who was on duty was sexually assaulted and murdered brutally...if such incidents happen at workplaces, how will the women work?...we want a CBI… https://t.co/ggHPuuLb6y pic.twitter.com/cCl8TuDJbu
— ANI (@ANI) August 13, 2024
मुंबई में भी जारी है डॉक्टरों का हड़ताल
मुंबई के नायर अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि आज ओपीडी सेवाओं बंद रहेगी।#WATCH | Maharashtra: Doctors and medical students protest at Nair Hospital in Mumbai.
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman… pic.twitter.com/nS5SxD89qB
— ANI (@ANI) August 13, 2024
डॉक्टरों ने किया मंत्री जावेद अहमद खान का विरोध
पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और टीएमसी विधायक स्वर्ण कमल साहा को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संदीप घोष, जिन्होंने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें कुछ ही समय बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फिर से नियुक्त कर दिया गया।#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident | West Bengal minister Javed Ahmed Khan and TMC MLA Swarna Kamal Saha face protest by students at Calcutta National Medical College & Hospital in Kolkata, as they arrive here.
Principal of RG Kar Medical… pic.twitter.com/kNHfKBgPQ3
— ANI (@ANI) August 13, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेवाएं बाधित
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सेवाएं बाधित है। ओपीडी पूरी तरह बंद है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मांगें पूरी होने तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। इस तरह से मेडिकल कॉलेज में हड़ताल का आज पांचवां दिन होगा। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हो रही हैं।#WATCH | West Bengal: Visuals from OPD (Outpatient Department) at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata as patients arrive for medical and health services.
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today,… pic.twitter.com/fQfX7k4aVz
— ANI (@ANI) August 13, 2024बता दें कि यह हड़ताल फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के आह्वान पर की गई। फोरडा द्वारा सोमवार रात जारी एक बयान में कहा गया, "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की टीम के साथ व्यापक चर्चा के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला, जिसके कारण हड़ताल जारी रहेगी।"