Kozhikode Plane Crash: संसद में रखी जाएगी हादसे की जांच रिपोर्ट, क्रैश में घायल 68 साल के यात्री की मौत
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि कोझिकोड विमान हादसे की जांच रिपोर्ट संसद में रखी जाएगी।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Tue, 18 Aug 2020 08:37 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि कोझिकोड विमान हादसे की जांच जारी है और उसकी रिपोर्ट संसद में रखी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय के अधिकारियों ने परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति के साथ बैठक में यह जानकारी दी है। समिति के कुछ सदस्यों ने अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी थी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद अंतिम रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस बीच, कोझिकोड से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल 68 साल के एक यात्री ने सोमवार को दम तोड़ दिया। अस्पताल के अनुसार, इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण उस व्यक्ति की मौत हुई। मलप्पुरम के जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने कहा कि यात्री को हादसे में चोटें गंभीर नहीं लगी थीं। पोस्टमार्टम के बाद उनकी मौत का सही कारण का पता चलेगा।
उधर कोझिकोड में हुए विमान हादसे की जांच कर रही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) का कहना है कि कहा कि हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए उसने पांच सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। बी737एनजी (विमान) के पूर्व परीक्षक कैप्टन एसएस चाहर जांच के प्रभारी होंगे। चार अन्य जांचकर्ता उनकी मदद करेंगे।
इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। सात अगस्त को दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में कुल 190 लोग सवार थे। हादसे में घायल 170 लोगों में से 92 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।